Railway Station पर चला अश्लील मैसेज, देखकर शर्मा गए लोग और फिर हसने लगे, Video Viral

देश के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन में शुमार इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarasi Railway Station) पर आज शाम भारी चूक हुई है। जैसे ही यात्रियों ने डिस्प्ले बोर्ड (Display Board) को देखा तो शर्म के मारे पानी पानी हो गए।
डिस्प्ले पर ऐसी बात लिखी थी जिसे देखकर हर किसी की नजर झुक गईं। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर शाम 5 बजे अश्लील बाते चलने लगी साथ ही जिसमें गलियां भी लिखी हुईं थी।
Adult message on display board at Railway Station Video Viral:
मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन के डिस्प्ले पर लिखा अपशब्द।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे की घटना।
ठीक इसी तरह कुछ दिन पूर्व सतना से सामने आया था। एक बस ड्राईवर ने मालिक से खुन्नस निकालने के लिए बस के डिसप्ले पर अपशब्द लिख दिया था। pic.twitter.com/W9VZoZyY1Q
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) November 1, 2022
जैसे ही इसस मामले की जानकार उप स्टेशन को लगी तो प्रबंधक द्वारा तत्काल एमसीबी गिरा कर डिस्प्ले को बंद किया गया इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, इस वीडियो में डिस्प्ले पर चल रहे अश्लील मैसेज को पढा जा सकता है। गौरतलब है कि यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
Video Viral होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं। शाम 5 बजे कुछ देर के लिए यह संदेश प्रसारित हो रहा था, उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।
The post Railway Station पर चला अश्लील मैसेज, देखकर शर्मा गए लोग और फिर हसने लगे, Video Viral appeared first on Fast Newz 24.