Amritpal Singh को भगोड़ा घोषित किया गया, 78 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी

amritpal singh

Punjab Police ने ‘Waris Punjab De’ से जुड़े लोगों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर शनिवार को सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया. पंजाब पुलिस की ओर से बताया गया कि अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कई अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, Amritpal Singh सहित कई अन्य अभी तक फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है.

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्यव्यापी अभियान के दौरान भारी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं. अब तक एक 315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, रिवॉल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार जब्त किए गए हैं. ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोग चार आपराधिक मामलों में शामिल हैं. इन पर समाज के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या का प्रयास करने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के कर्तव्यों में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाए गए हैं. अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले (Ajnala Police Station Attack) को लेकर FIR दर्ज की गई है.

Amritpal Singh भगोड़ा घोषित, 78 साथी गिरफ्तार

पंजाब मे रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गयी
गृह व कानून विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. विभाग ने कुछ लोगों द्वारा हिंसा भड़काए जाने की आशंका से यह आदेश जारी किया था. शनिवार को जालंधर जिले के मेहातपुर गांव में अमृतपाल (Amritpal Singh) के काफिले को पुलिस ने रोका. अमृतसर (Amritsar) में अमृतपाल के मूल स्थान जल्लुपुर खेरा गांव के समीप सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. आदेश में कहा गया है, ‘पुलिस महानिदेशक इस बात को हमारे संज्ञान में लाए हैं कि समाज के कुछ तबके हिंसा भड़काकर, व्यापक हिंसा (Violation) फैलाकर कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं, क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य सांप्रदायिक तनाव, उन्माद फैलाना, एवं जानमाल हेतु खतरा पैदा करना ही होता है.’

अजनाला पुलिस स्टेशन मे हिंसा के बाद ऐक्शन में पंजाब पुलिस
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों (Supporters of Amritpal Singh) ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक Viral Video में अमृतपाल एक वाहन में बैठा भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी भाई साहब अमृतपाल के पीछे पड़े हैं.

एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं. मालूम हो कि पिछले महीने खलिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. उस घटना में एक पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *