Atique Ahmed ने की है इतनी पढ़ाई, ऐसे भरे जुर्म की किताब के पन्ने, आज कल क्यों बना है सुर्खियों मे

atique ahmed

Atique Ahmed Education: अतीक अहमद का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अतीक (Atique Ahmed) के खिलाफ जब पहला मुकदमा दर्ज हुआ था तो उसकी उम्र महज 17 साल की थी। नाबालिग अतीक पर हत्या का मुकदमा साल 1979 में दर्ज किया गया था।(It is the first murder case against the Mafia Atique Ahmed)

इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसने जुर्म की किताब के पन्ने भरने शुरू कर दिये।

Atique Ahmed Education: अतीक पर लगभग 150 से ज्यादा मुकदमे दर्ज (Case against ATeek Ahmed) हैं। अगर यहीं उसकी स्कूल की किताब खोल कर देखें तो वो अतीक ने नहीं भर पाई। माई नेता वेबसाइट के मुताबिक, वो 10वीं पास है। हाईस्कूल में पास होने के बाद उसने पढ़ाई के पन्ने छोड़ जुर्म की किताब के पन्ने भरता गया।

Umesh Pal Murder Case मे शामिल हत्यारों की टोल प्लाजा पर दिखी कार

Atique Ahmed Birth: अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 में हुआ। मुख्य रूप से वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती जिले का रहने वाला है। उसने अपनी शुरुआती शिक्षा इलाहाबाद (Allahabad) में ली थी। जिसका नाम बदलकर Prayagraj कर दिया गया है। अतीक इलाहाबाद के Majidia Islamia Intermediate College में पढ़ा है। यहीं से उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की और उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी।

Why Atique Ahmed is in Headlines?

एक समय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाहुबली अतीक अहमद (Atique) का जबरदस्त खौफ था। हाल ही में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder case) के मामले के बाद वो फिर से चर्चा में है। अतीक अहमद पर यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) कठोर कार्रवाई करने में लगी हुई है। फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल के मर्डर (Umesh Pal Murder) में मुख्य आरोपी है। अब पूछताछ के लिए योगी सरकार उसे यूपी लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अतीक के एनकाउंटर का डर (Atique Ahmed Encounter) उसके परिवार को सता रहा है। कभी लोगों को अपने खौफ से लोगों को डराने वाला अपराधी आज खुद खौफ के साए में जिंदगी बसर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *