Fast Newz 24

Lucknow Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Lucknow Airport Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने... The post Lucknow Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी appeared first on Fast Newz 24.
 
Lucknow Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Lucknow Airport Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने (Lucknow Airport Bomb Threat) की धमकी मिली है। यह धमकी किसने दी, यह तो अभी साफ नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है।

फिलहाल Lucknow Police ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक विक्षिप्त है। चूंकि Republic Day की तैयारियां चल रही है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने High Alert घोषित कर दिया है। सड़क से लेकर सार्वजनिक स्थानों (Public Place) तक हर संभावित तरीके व एंगल से चेकिंग शुरू कर दी गई है।

Mohammad Siraj ने बनाया रिकॉर्ड, दुनियाभर के गेंदबाज रह गए पीछे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक Lucknow Airport को उड़ाने की धमकी मामले की जांच भी पूरी गंभीरता से कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (Lucknow Airport Bomb Threat) पुलिस के एकीकृत कंट्रोल रूम यूपी 112 पर आई थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रैस किया तो उसका मोबाइल नंबर Lucknow में ही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। लेकिन जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि वह मानसिक विक्षिप्त है। सरोजिनी नगर कोतवाल संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पकड़ा गया युवक मानसिक विक्षिप्त है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले शनिवार की शाम को New Delhi Railway Station पर बम होने की सूचना मिली थी। यह सूचना शाम 4:15 बजे मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों को मुताबिक सूचना मिली थी कि New Delhi To Mumbai जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बम रखा है। कॉल करने वाले ने रेलवे को ट्रेन का संचालन 15 मिनट की देरी से करने को कहा था। इस सूचना के तत्काल बाद Delhi Police, GRP और RPF ने पूरे स्टेशन को घेर लिया। आनन फानन में Bomb Disposel और Dog Squad को बुलाया गया। छानबीन कराई गई। पता चला कि सूचना झूठी थी।

The post Lucknow Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी appeared first on Fast Newz 24.