Fast Newz 24

Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

Delhi University में शुक्रवार को ‘हर घर ध्यान’ (Har Ghar Dhyan) कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें... The post Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले appeared first on Fast Newz 24.
 
Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

Delhi University में शुक्रवार को ‘हर घर ध्यान’ (Har Ghar Dhyan) कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ध्यान (Meditation) एवं मानसिक स्वास्थ्य (mental health) पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ. इस अवसर पर ‘Art of Living’ के संस्थापक पद्म विभूषण Sri Sri Ravi Shankar ने मुख्यातिथि के तौर पर व्याख्यान देते हुए कहा कि डिग्री लेना और नौकरी लगना ही जीवन का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, जीवन को विशाल दृष्टिकोण (View of Life) से देखें. जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर लोग आत्महत्या (Suicide) की ओर बढ़ते हैं.

Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar lal Khattar) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar lal Khattar) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि जब हम कुछ करने की बजाए कुछ बनने के बारे में सोचने लगते हैं तो हमारी शक्ति कम हो जाती है. DU खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता Delhi University के कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा की गई.

Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
Sri Sri Ravi Shankar at Delhi University

कार्यक्रम के दौरान अपने व्याख्यान में Sri Sri Ravi Shankar ने कहा कि जब हम सिर्फ अपने बारे में सोचने लगते हैं और सबसे कट जाते हैं तो depression का दरवाजा खुलता है. उन्होंने बताया कि हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति Suicide कर रहा है. United States में पिछले साल 400 डॉक्टरों ने आत्महत्या की है. इसका कारण है कि हमने बहुत साल तक मानसिक आरोग्यता (Mental health) पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत का युवा भारत का ही नहीं अपितु दुनिया का भविष्य (Future of World)है.

Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

अमेरिका में नासा (NASA) जैसी संस्था में 34 प्रतिशत वैज्ञानिक भारतीय (Indian Scientist) हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के 108 विश्वविद्यालयों में सुदर्शन क्रिया योग (Sudarshan Kriya Yoga) के क्रेडिट मिलते हैं जिनमें DU भी शामिल हो चुका है.

Galwan Valley मे क्रिकेट खेलती दिखी भारतीय सेना, इंडियन आर्मी बनाती है असंभव को संभव

इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई तनावग्रस्त व्यक्ति (Depressed) नज़र आए तो उससे बात जरूर करें. ऐसे माहौल का निर्माण करें कि दुखी व्यक्ति का दुख दूर हो. इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ‘हर घर ध्यान’ कार्यक्रम की शुरुआत के लिए कुलपति सहित सभी को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि ‘Art of Living Organization’ के सभी सदस्य इससे जुड़कर काम करेंगे. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों को 10 मिनट ध्यान का अभ्यास भी करवाया.

The post Sri Sri Ravi Shankar: जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर बढ़ रहे आत्महत्या के मामले appeared first on Fast Newz 24.