Most Expensive School: ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस है 1.33 करोड़ रुपये

Most Expensive School of the World: दुनिया के सबसे महंगे स्कूल का नाम College Alpin International Beau Soleil है, जो स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स (Swiss Alps, Switzerland) में स्थित है। इस स्कूल को Alpin Beau Soleil के नाम से भी जाना जाता है। स्विट्जरलैंड में स्थित इस स्कूल की स्थापना आज से 113 साल पहले की गयी थी। साल 1910 में मैडम व्लूएट फेरियर (Madame Bluette Ferrier) द्वारा स्थापित इस स्कूल में दुनियाभर से बच्चे पढ़ने यहाँ आते हैं।

यह एक बेहद महंगा बोर्डिंग स्कूल (Expensive Boarding School) है जिसमें 11 साल से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं। Beau Soleil स्कूल की फीस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Beau Soleil दुनिया का सबसे महंगा स्कूल (Most Expensive School) है। इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 1.33 करोड़ रुपये है। इस स्कूल में हर साल 280 बच्चों का दाखिला होता है।
Specialty of Alpin Beau Soleil school

इस स्कूल की खासियत यह है कि यहां छात्रों और शिक्षकों का अनुपात 4:1 का रखा है। इस स्कूल मे पढ़ाई दो लैंग्वेज (Languages) में होता है। यहा सिर्फ फ्रेंच और अंग्रेजी (French-English) में पढ़ाया जाता है। इस स्कूल का इनडोर-आउटडोर स्टडी (Indoor-Outdoor Study) प्लान काफी मशहूर है।

यहां टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल भी दिया गया है। दुनिया भर में एजुकेशनल ट्रिप (Educational Trip) और कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) की सुविधाएं भी दी जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

How to get admission at Alpin Beau Soleil School
इस स्कूल में 50 देशों के छात्र पढ़ने आते हैं। इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के माता-पिता को स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट- beausoleil.ch पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (Application Form Download) करना होगा। सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पिछले स्कूल के विवरण जमा करना होता है।
Most Expensive Fabric: ये है दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा, एक शर्ट की कीमत मे आ जाएगी नयी कार
Application fees के तौर पर CHF 3000 यानी 2.67 लाख रुपये जमा करने होंगे। बता दें कि यह फीस नॉन रिफंडेबल (Non-Refundable) होती है। फीस जमा करने के बाद पैरेंट्स को स्कूल बुलाया जाता है। यहां एडमिशन टीम पैरेंट्स को स्कूल कैंपस मे घुमाती है और स्कूल के नियमों के बारे में बताती है। इस दौरान ही गणित और इग्लिश (Math and English) में प्लेसमेंट टेस्ट पूरा करने के लिए कहा जाता है। लास्ट में फाइनल एक हफ्ते का समय दे दिया जाता है।