Aamir Khan Birthday: यहाँ तक पहुँचने के लिए आमिर को चिपकाने पड़े थे पोस्टर, बेले कई तरह के पापड़

Aamir Khan Birthday: आज बॉलीवुड स्टार आमिर खान का 58वां बर्थडे है. सिर्फ उनके करीबी ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी आज उनका जन्मदिन माना रहे हैं. Mr Perfectionist के नाम से जाने जाने वाले Aamir Khan को यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता, उनकी यहां तक पहुंचने की जर्नी बेहद ही दिलचस्प है. आमिर खान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक और लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आमिर खान ने इस मुकाम को हासिल करने में दशक लगा दिए हैं. आइए आज आमिर खान बर्थड़े स्पेशल (Aamir Khan Birthday Special) में जानते हैं आपके Hero की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को –
Aamir Khan Birthday: आमिर खान का जन्म 14 March 1965 को हुआ था. उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) और मां का नाम जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) है. बता दें कि आमिर खान एक फिल्मी बैकग्राउंड (Filmy Background) से ताल्लुक रखते हैं. आमिर खान के वालिद (Aamir Khan Father) एक फिल्म निर्माता थे और उनके अंकल नासिर हुसैन (Uncle Nasir Hussain) भी फिल्मों में काम करते थे.

Aamir Khan Success: क्या आपको पता है फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद आमिर खान ने सक्सेसफुल होने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. सिर पर पिता का हाथ होने के बावजूद उन्होंने कई ठोकरे खानी पड़ी हैं. उनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) की सफलता का स्वाद चखने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे. खुद आमिर खान ने कई बार मंच पर इस बात का जिक्र किया है.
एक्ट्रेस Krishna Mukherjee और चिराग बाटलीवाला ने बंगाली-पारसी रीति रिवाज से की शादी, देखिये Photos
आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म का बजट इतना कम था कि खुद फिल्म के हीरो ने इसके पोस्ट बस और ऑटो पर चिपकाए थे. उस दौरान आमिर को कोई नहीं जानता था ऐसे में वे खुद लोगों को जा-जा कर बताते थे कि वे इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि उनकी किस्मत पलटी और रातों रात वो इस फिल्म के हिट होने के साथ खुद भी हिट हो गए थे.
उसके बाद आमिर को खुद अपनी पहचान कराने की जरूरत नहीं पड़ी और धीरे-धीरे उन्होंने Film Industry में “मिस्टर परफेक्शनिस्ट” की पदवी हासिल कर ली. आज आमिर खान ने न सिर्फ Acting बल्कि, Direction, Production में भी अपना सिक्का जमाया है. इतना ही नहीं न जाने कितने ब्रांड के प्रमोशन के जरिए वह सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.