Lakme Fashion Week 2023 मे एक साथ बाहों मे बाहें डाले दिखे आदित्य-अनन्या, क्या दोनों ने कर ली है सगाई?

lakme fashion week

Lakme Fashion Week 2023, Celebrity News: बी-टाउन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कपल्स (Most Eligible Bachelor Couples) में से एक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Ananya Pandey and Aditya Roy Kapoor) अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. रूमर्ड लवबर्ड्स अनन्या और आदित्य (Ananya and Aditya) की कुछ तस्वीरें Internet पर आग (Viral)लगा रही हैं.

ananya and aditya roy kapoor
image: Twitter

हाल ही में Lakme Fashion Week 2023 में बॉलीवुड के पॉपुलर रूमर्ड लवबर्ड्स एक साथ Aditya and Ananya RAmpwalk करते नजर आए हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Photos Viral) हो रही हैं.

Oscars 2023 मे ‘RRR’ फिल्म के गाने Natu Natu ने ‘बेस्ट आरिजिनल सॉन्ग अवार्ड जीतकर’ रचा इतिहास, गर्व से चौड़ा हुआ भारतीय जनता का सीना

ananya aditya
img: twitter

अनन्या और आदित्य ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से ‘LAkme Fashion Week’ के रैंप पर आग लगा दी है. इस बीच Aditya Roy Kapoor एक अंगूठी पहने नजर आ रहे थे. फैंस का ऐसा मानना है कि दोनों ने चोरी-छिपे सगाई कर ली है.

Lakme Fashion Week
Ananya and Aditya in Lakme Fashion Week

दरअसल, फेमस Fashion designer Manish Malhotra ने ‘लै Lakme Fashion Week’ के ग्रैंड फिनाले में अपने शानदार कलेक्शन ‘diffuse’ का प्रदर्शन किया. ऐसे में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनोंBollywood चहीते डिजाइनर मनीष के लिए Showstopper बने. दोनों ने साथ में ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक किया. इसी के साथ दोनों ने कैमरे के लिए सिजलिंग पोज़ भी दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *