Fast Newz 24

Athiya Shetty: शादी करते ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, जानिए

Athiya Shetty: आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड... The post Athiya Shetty: शादी करते ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, जानिए appeared first on Fast Newz 24.
 
Athiya Shetty: शादी करते ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, जानिए

Athiya Shetty: आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड के एल राहुल संग सात फेरे ले लिए हैं. बता दें दोनों 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे चुके हैं.

साथ ही इस कपल पर मीडिया शुरुआत से ही नजरे बनाए हुए हैं. वहीं शादी के पांच दिन बाद एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं लेकिन यह नई नवेली दुल्हन अपने लुक को लेकर चर्चा में छा गई हैं और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने में भी देर नहीं लगाईं. इतना ही नहीं लोगों को अथिया का एटीट्यूड भी रास नहीं आया.

Athiya KL Rahul Wedding Photos: अथिया का हाथ पकड़कर मंडप तक ले गए थे भाई अहान

इस अंदाज में दिखीं अथिया शेट्टी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी के पांच दिन बाद में अथिया को आज सलून में स्पॉट किया गया है. जहां वो व्हाइट स्ट्रैप शर्ट और व्हाइट जींस में दिखीं.

ना तो अथिया (Athiya Shetty) ने मंगलसूत्र पहना था और ना ही हाथों में चूड़ियां. ना लिप्स्टिक, बिंदी लगाए अथिया काफी सिंपल लुक में स्पॉट हुईं और ये देख लोगों को कमेंट करने का मौका मिल गया.


बता दें कि जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अथिया को ट्रोल करने में भी लोग पीछे नहीं रहे. साथ ही एक यूजर ने कमेंट में लिखा- सिंदूर, मंगलसूत्र कुछ नहीं पहना.

वहीं एक यूजर ने तो हद ही कर दी. उन्होंने लिखा- ‘इनको शादी के इनकी सास सिंदूर मंगलसूत्र बिछिया साड़ी पायल ये सब करने को नहीं बोलती? ये सिर्फ हमारे वाले सासो का ही कम है? ऐसी सास मिलने के लिए कितने सोमवार करने पड़ते हैं?

साथ ही आपको बता दें कि वैसे सिर्फ इसी वजह से नहीं बल्कि अथिया को उनके एटीट्यूड के लिए भी खरी खोटी सुनाई गई है. दरअसल, पैपराजी अथिया शेट्टी से रुककर पोज देने की रिक्वेस्ट करते रहे लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और सीधे अपनी कार में जा बैठीं.

हाल ही में शादी के बंधन में बंधा कपल वेडिंग गिफ्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहा. कहा गया कि सेलेब्स ने उन्हें करोंड़ों के तोहफे गिफ्ट में दिए हैं.

The post Athiya Shetty: शादी करते ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, जानिए appeared first on Fast Newz 24.