खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस Diana Penty ने ऑफ व्हाइट लहंगे मे शेयर की Photos, फैंस के उड़े होश

diana penty

Diana Penty बेहद खूबसूरत और बॉल्ड एक्ट्रेस (Bold and Beautiful Actress)हैं. जब भी वे कैमरा के सामने आती हैं तो फैंस की धड़कने बढ़ ही जाती हैं. बात एक्ट्रेस की एक्टिंग की हो या लुक्स की वे हमेशा अपनी अदा से लोगों के होश उड़ा देतीं हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार हो जाते हैं.

diana penty

हाल ही में एक्ट्रेस डायना पेंटी ने जलवा लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week 2023) में अपना जलवा बिखेरा है. इस इवेंट में अपनी अदाओं से हसीना ने सभी को हैरान कर दिया. वो चाहे कैसे भी कपड़े पहन लें, उनका हर लुक बेहद शानदार होता है. इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट लहंगे (White Lehnga) में अपना जादू चलाया है.

@dianapenty

Diana Penty in Lakme Fashion Week: हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में डायना पेंटी डिजाइनर दिशा पाटिल प्रेट काउचर (@dishapatilpretcouture) के लिए रैंप पर उतरी थी. इस मौके पर उन्होंने ऑफ व्हाइट एंड सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. इस दौरान डायना काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं अब इसकी कुछ झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (@dianapenty) पर शेयर की है.

@dianapenty

इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज को चुना था. खुले बाल और मिनिमल मेकअप से डायना पेंटी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया. वहीं पिंक ब्लश चिक्स के साथ मीनिंग हाइलाइटर और पिंक लिपस्टिक पूरे लुक में चार चांद लगाने का काम करते दिखे. इस खूबसूरत लहंगा को डायना ने ग्रीन कलर के नेकलेस के साथ कैरी किया था और इसे ज्यादा रॉयल बना दिया.

@dianapenty

वर्क फ्रंट की बात करें तो डायना पेंटी हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘Selfie’ में नज़र आईं थीं. डायना पेंटी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की. उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम भी कमाया.

Swara Bhaskar Wedding: अभिनेत्री स्वरा ने की बॉयफ्रेंड Fahad Ahmad संग शादी- Photos Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *