Bholaa Cast Fees: अजय देवगन ने फिल्म भोला के लिए ली इतनी मोटी रकम, जानिए बाकी स्टारकास्ट की कितनी फीस

Bholaa Cast Fees : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘Bholaa’ Movie Release होने में सिर्फ कुछ दिन ही शेष बचे है। 30 मार्च को ये फिल्म रिलीज होने वाली है।
एक बार फिर से Ajay Devgn एक दमदार किरदारके साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। Tabu इसमें पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रही है। अजय-तब्बू के अलावा इसमें अभिनेता संजय मिश्रा, किरण कुमार, अमाला पॉल भी किरदार निभा रहे है। चलिए आपको बताते है भोला फिल्म बनने के लिए एक्टर्स ने कितनी फीस (Bholaa Cast Fees) ली है।
Bholaa 2023: Ajay Devgn की फिल्म भोला का First Review आया सामने, जानिए कैसी होने वाली है फिल्म?
फिल्म ‘भोला’ के लिए अजय देवगन ने लिए इतने करोड़ रुपये ( Ajay Devgn Fees for Bholaa )
Bholaa Cast Fees : फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन एक पिता का रोल निभाते नजर आएंगे, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने के लिए जाते है। लेकिन बेटी से मिलने से पहले कहानी में कई तरह के ट्विस्ट आ जाते है। ये ट्विस्ट जानने के लिए आपको मूवी देखनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार अभिनेता ने फिल्म में काम करने के लिए अच्छी ख़ासी मोटी फीस ली है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये लिए हैं।

अभिनेत्री तब्बू और अभिनेता दीपक डोबरियाल ने ली इतनी रकम
एक्ट्रेस तब्बू की आने वाली फिल्म भोला में वे एक बार फिर से अजय देवगन के साथ दिख रही है। दोनों की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने आ रही है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। जबकि दीपक डोबरियाल इसमें विलेन के रोल में दिखाई दे रहे है। उन्हें विलेन बनने के लिए 65 लाख रुपये मिले है।

अभिषेक बच्चन- संजय मिश्रा को मिल रहे इतने करोड़ रुपये
अभिनेता संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) एक बार फिर दमदार रोल भोला में निभाते नजर आएंगे। मूवी के लिए अभिनेता ने 85 लाख रुपये लिए है। वहीं, फैंस को अभिषेक बच्चन की झलक फिल्म में देखने को मिलेगी। इसमें वो छोटा लेकिन अहम रोल निभा रहे है। इसके लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये लिए हैं। जबकि अमाला पॉल (Amala Paul) को 25 लाख रुपये मिले है। वो इसमें अजय देवगन के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।
The post Bholaa Cast Fees: अजय देवगन ने फिल्म भोला के लिए ली इतनी मोटी रकम, जानिए बाकी स्टारकास्ट की कितनी फीस appeared first on Fast Newz 24.