Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan के खिलाफ लखनऊ मे FIR दर्ज

बॉलीवुड खान किंग खान Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में FIR दर्ज की गयी है. ये मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है. दरअसल मुंबई में रहने वाले किरीत जसवंत शाह नाम के व्यक्ति ने Lucknow में गौरी के खिलाफ शिकायत (FIR) दर्ज करवाई है.
Kirit Jaswant Shah ने दावा किया है कि उन्होंने Lucknow में Tulsiani Construction and developers ltd (गौरी इस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर है) से एक घर खरीदा था. इस घर की कीमत करोड़ों में थी और वह इसके लिए अब तक 86 लाख दे चुके थे, लेकिन उन्हें अब तक घर नहीं मिल पाया है.
Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर आउट, फिर से लौट रहे रूह बाबा Kartik Aryan, देखिये Video
उस व्यक्ति ने Tulsiani Construction and developers ltd के CMD और Director के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. Gauri Khan समेत तीनों लोगों पर धारा 409 (भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के (विश्वास का आपराधिक हनन) लगाई गई है.
Why FIR registered against Gauri Khan?
इस खबर से सबके मन में एक ही ख्याल आ रहा है कि अगर कंपनी ने Kirit Jaswant Shah के साथ धोखाधड़ी की है तो उसने Gauri Khan के खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज करवाई. तो हम आपको बता दें कि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने Gauri Khan के प्रचार से प्रभावित होकर ही वह फ्लैट खरीदा था.
Gauri Khan के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘Gauri Khan Designs’ नाम की कंपनी चलाती हैं. जो एक Interior Design में काम करती है. उनका अपना ब्रांड है जो आलीशान घरों के लिए फर्नीचर प्रोवाइड करता है.
हाल ही में, Gauri ने Shahrukh Khan की मैनेजर पूजा ददलानी के मुंबई में न्यू रेनोवेटेड घर का दौरा किया. क्योंकि इस घर के इंटीरियर डिजाइन का काम खुद गौरी ने ही किया था. वह शाहरुख खान और अपने बेटे के साथ ददलानी के घर पहुंची थी. जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.