Jasmin Bhasin ने अली गोनी को धोखा देकर की इस सिंगर से शादी! देखिये विडियो

Jasmin Bhasin-Tony Kakkar: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम Jasmin Bhasin अक्सर नए-नए Music Video में नजर आती रहती हैं। जैस्मिन भसीन पंजाबी फिल्मों (Jasmin Bhasin Punjabi Films) में भी काम कर रही हैं।
वहीं उनके गाने और फिल्में फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं। जैस्मिन अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों मे रहती हैं। एक्ट्रेस Jasmin-Aly Goni को डेट कर रही हैं, ये तो सभी को पता हैं। Bigg Boss के घर में दोनों के प्यार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अली के लिए शो में Jasmin की सारी फिलिंग्स सभी के सामने खुलकर आ गई थीं।
Jasmin Bhasin Marry with Tony Kakkar: लेकिन जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को धोखा देकर किसी और से शादी कर ली है। एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) संग शादी कर ली हैं। दोनों की शादी का वीडियो खुद टोनी ने अपने इंस्टाग्राम (@tonykakkar) अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। लेकिन हम आपको इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताते हैं। दरअसल टोनी और जैस्मिन भसीन (Jasmin-Tony Kakkar) जल्द ही अपना नया म्यूजिक वीडियो (New Music Video) लेकर आ रहे हैं।
The post Jasmin Bhasin ने अली गोनी को धोखा देकर की इस सिंगर से शादी! देखिये विडियो appeared first on Fast Newz 24.