Fast Newz 24

ऑफिस में पाना चाहते हैं तरक्की तो मेज पर रखें ये चीज

अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रमोशन हो तो ये वास्तु टिप्स आपके लिए जरूरी है। इन चीजों को ऑफिस के डेस्क पर रखने शुभ माना जाता है। 

 
ऑफिस में पाना चाहते हैं तरक्की तो मेज पर रखें ये चीज

Haryana Update : टेबल पर रखें लकी क्रासुला का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस तरह घर का माहौल सकारात्मक और खुशनुमा रखना जरूरी है ठीक उसी तरह ऑफिस के लिए भी सकारात्मक ऊर्जा उतनी ही जरूरी मानी गई है. इसके लिए आप अपनी डेस्क पर क्रासुला का पौधा रख सकते हैं. ये ना सिर्फ धन को आकर्षित करता है, बल्कि तरक्की के लिए भी शुभ माना गया है. 

Elon Musk पहुंचे Twitter ऑफिस, वो भी हाथ मे सिंक लेकर- Video Viral

बैंबू प्लांट- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप ऑफिस की टेबल पर बैंबू प्लांट रखते हैं तो इससे आपका भाग्य चमक उठता है और आपको नौकरी में तरक्की प्राप्त हो सकती है. यदि बैंबू प्लांट किसी के द्वारा उपहार में मिला हो तो ये ज्यादा शुभ माना जाता है. 
टेबल पर हो पर्याप्त रोशनी- वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी टेबल पर पर्याप्त रोशनी आती हो. क्योंकि यदि आपका टेबल अंधेरे में रखा है तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार आपके क्षेत्र में बढ़ सकता है और यह आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. 


गोल्डन सिक्कों से भरा जहाज- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपका प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ है और आप चाहते हैं कि आपको वेतन वृद्धि के साथ तरक्की मिले तो इसके लिए आप अपने टेबल पर गोल्डन सिक्कों से भरा जहाज रख सकते हैं. ये ना सिर्फ आपको प्रमोशन दिलाएगा बल्कि इससे आपकी सैलरी में भी बढ़ोत्तरी होगी. 


न रखें सूखे फूल और पौधे- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके टेबल पर मुरझाए फूल या पौधे हैं तो उसे तुरंत हटा दें. ये मुरझाए फूल और पौधे आपकी तरक्की में रुकावट ला सकते हैं. यदि आप अपनी टेबल पर फूल रखना चाहते हैं तो इन्हें पानी में रखें और मुरझाने से पहले इन्हें बदल दें. 

Zwigato BO Collection: कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स, तीसरे दिन कमाए मात्र इतने लाख

Tags:वास्तु टिप्स,Vastu Tips,Vastu,ऑफिस टिप्स,वास्तु शास्त्र,Vastu Shastra,बैंबू प्लांट, bamboo plant,वास्तु के नियम,Haryana Update,New Update