IND vs BAN: Virat Kohli पर लगा बेईमानी का आरोप, पकड़ी जाती तो हारता भारत?

IND vs BAN: T20 World Cup की पिच पर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एडिलेड में खेला अहम मैच भारत ने 5 रन से जीता।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जीत का यही अंतर भारत की हार की वजह भी बन सकता था, अगर विराट कोहली की सरेआम बीच मैदान की हुई बेईमानी पकड़ी जाती। जी नहीं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा तो कोहली पर बांग्लादेश ने आरोप लगाया है। अब उसका लगाया सनसनीखेज आरोप खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत जैसा भी हो सकता है। लेकिन, मैच के बाद उसके खिलाड़ी नुरुल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर जो कहा, उसके मुताबिक ऐसा ही है।
भारत के हाथों 5 रन से मिली हार के बाद नुरुल हसन ने कहा कि विराट कोहली ने मैच में फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने फेक फील्डिंग की, जिसे पकड़ पाने में ऑनफील्ड अंपायर भी नाकाम रहे। अगर विराट की वो चीटिंग पकड़ी जाती तो फिर 5 रन पेनाल्टी के तौर पर भारत के खाते में जुड़ सकते थे।
बांग्लादेश ने लगाया इल्जाम- IND vs BAN
अब जरा ये जान लीजिए कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वो बेईमानी की कब थी, जिसे लेकर बांग्लादेश उन पर आरोप मढ़ रहा है। ये घटना दरअसल बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर का है, जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद पर लिटन दास ने डीप ऑफ साइड में एक शॉट खेला था। इसी दौरान कोहली ने वो फेक फील्डिंग की जिस ओवर किसी भी ऑन फील्ड अंपायर चाहे वो एरासमस हों या क्रिस ब्राउन, उनका ध्यान नहीं गया। यहां तक कि बांग्लादेशी बल्लेबाज जो उस वक्त बैटिंग कर रहे थे उन्होंने भी नहीं देखा। लिहाजा, मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
नुरुल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को विराट कोहली के फेक फील्डिंग की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ने फेक थ्रो फेंकी थी। उसके लिए 5 रन की पेनाल्टी लग सकती थी। अगर ऐसा हुआ होता तो फिर मुकाबला हमारे हक में जाता। लेकिन, दुर्भाग्यवश, ऐसा नहीं हो सका।”
Cricket Rule
क्रिकेट के नियम 41.5 के मुताबिक, मैदान पर फेक फील्डिंग या फिर की गई ऐसी कोई भी हरकत जो खेल के नियमों के विपरीत हो, उसके लिए प्रावधान है कि अंपायर एक तो उस गेंद को डेड बॉल करार दे और साथ ही ऐसा करने वाली टीम पर 5 रन पेनाल्टी के तौर पर लगा सकती है।
बता दें कि भारत से मिली 5 रन के हार के बाद बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब लगभग खत्म दिख रही है। इस टीम को सेमीफाइनल (Semifinal) में जाने के लिए अब किसी बड़े उलटफेर की दरकार होगी, जिसकी संभावना कम है। एडिलेड में हार का यही कड़वा घूंट पीने के बाद बांग्लादेश ने विराट कोहली पर बड़ा इल्जाम लगाया है।
The post IND vs BAN: Virat Kohli पर लगा बेईमानी का आरोप, पकड़ी जाती तो हारता भारत? appeared first on Fast Newz 24.