Kiara Advani: 6 हजार से ज्यादा घंटों में तैयार हुआ लहंगा, देखिए फोटो

Kiara Advani: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले कियारा आडवाणी का ब्राइडल लुक काफी अलग था. ना लाल ना गोल्डन…बल्कि पिंक लहंगे में दुल्हन बनीं कियारा के वेडिंग लुक की चर्चा खूब हो रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ भी किसी से कम नहीं लगे.
गोल्डन शेरवानी में उन्होंने भी सारी लाइमलाइट चुरा ली. अब इनके वेडिंग आउटफिट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.
वैसे तो सभी जानते है कि हर दुल्हन (Kiara Advani) चाहती हैं कि अपने वेडिंग डे पर वो सबसे हसीन और खूबसूरत लगे. फिर चाहे कोई आम लड़की हो या फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस.
हाल ही में कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक की भी खूब चर्चा हुई. जब शादी के बाद दुल्हन की पहली तस्वीर सामने आई तो हर को उनकी खूबसूरती पर मर मिटा.
Mira Rajput Saree Cost: साड़ी के लिए मीरा राजपूत ने खर्च किए लाखों रुपये
खासतौर से सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग आउटफिट्स की चर्चा सबसे ज्यादा हुई. गोल्डन शेरवानी में दूल्हे बने सिद्धार्थ खूब जचे तो वहीं पिंक लहंगे में कियारा ने भी महफिल लूट ली. जब वेडिंग ड्रेस इतनी खूबसूरत थी तो जाहिर सी बात है कि इसे बनाने में भी खास मेहनत लगी होगी.
कियारा और सिद्धार्थ ने अपने लुक को स्पेशन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को. दोनों के आउफिट्स को उन्होंने ही डिजाइन किया जिसे लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.
इस कपल के कपड़ों को तैयार होने में पूरे 6 हजार 700 घंटे लगे. जो कि 279 दिनों के बराबर है.
इतना ही नहीं लहंगे को तैयार करने में 200 कारीगरों की फौज लगी थी. इससे एक बात तो साफ है कि दोनो की शादी की तैयारियां कई महीनों पहले ही चुपके चुपके शुरू हो गई थी.
इसके साथ ही अब आप सोच रहे होंगे कि भला इन आउटफिट्स को बनाने में इतना समय क्यों लगा. दरअसल, कियारा के लहंगे और सिद्धार्थ की शेरवानी में हर बारीक से बारीक बात का ध्यान रखा गया था.
The post Kiara Advani: 6 हजार से ज्यादा घंटों में तैयार हुआ लहंगा, देखिए फोटो appeared first on Fast Newz 24.