Kiara Sidharth Wedding Outfits: शादी के लिए दुल्हन ने चुना इस रंग का लहंगा, जानिए

Kiara Sidharth Wedding Outfits

Kiara Sidharth Wedding Outfits: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी हो गई है.इसके साथ ही आज जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और खास करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे और सात जन्मों के बंधन में बंध गए.

बता दें कि इस शादी की हर रस्म को काफी सीक्रेट रखा गया. मीडिया में अभी तक इनकी किसी रस्म का इनसाइड फोटो सामने नहीं आया है लेकिन अब शादी के बाद उनके वेडिंग आउटफिट्स (Kiara Sidharth Wedding Outfits) को लेकर अपडेट सामने आ गई है.

ऐसा कहा जा रहा था कि शादी के दिन कियारा लाल रंग का लहंगा पहन सकती हैं लेकिन खबर है दूल्हे और दुल्हन दोनों ने इस खास दिल के लिए सिल्वर कलर को चुना.

Siddharth Kiara Wedding: इस जोड़ी की शादी में नो मोबाइल पॉलिसी का ऐलान, जानिए वजह

सिल्वर कलर के लहंगा-शेरवानी में दिखे दोनों
आपको बता दें कि इस कपल की शादी हो गई है और जब शादी के बाद बैंड,बाजे और घोड़ी वाले बाहर आए तो उनसे मीडिया ने अंदर की डिटेल मांगी जिससे पता चला है कि शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई है जिसमें कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने सिल्वर कलर का आउटफिट पहना था.

यानि कियारा जहां चांदी की तरह सिल्वर लहंगे में चमचमाती दिखीं तो वहीं दूल्हे में सिल्वर शेरवानी में सजे दिखे. फिलहाल दोनों की तस्वीरों का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

होगा वेडिंग रिसेप्शन
शादी की सभी रस्में लगभग खत्म हो चुकी हैं. पंजाबी परिवार की बहू बनी कियारा आडवाणी दुल्हन बनकर कैसी लगीं ये जानने के लिए फैंस बेकरार बैठे हैं.

वहीं इस बीच खबर है कि आज रात इनका वेडिंग रिसेप्शन सूर्यगढ़ पैलेस में ही होने जा रहा है. जो एक ग्रैंड पार्टी होगी. पहले दिल्ली और मुंबई यानि 2 जगहों पर रिसेप्शन की खबर थी लेकिन अब लग रहा है कि सिर्फ यहीं पर एक पार्टी होगी जिसमें बी टाउन के और भी सेलेब्स पहुंच सकते हैं.

शाहरुख, अजय, काजोल का नाम भी सामने आ रहा है. कल सुबह ये कपल जैसलमेर से रवाना हो सकता है. हालांकि दूल्हा दुल्हन की पहली तस्वीर कैप्चर करने के लिए कैमरामैन कई दिनों से पैलेस के बाहर इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *