Citadel First Look: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सीरीज सिटाडेल का फर्स्ट लुक किया शेयर, देखिये Photos

Citadel First Look Photos: हाल ही में वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) से एक्टर Richard Madden और Priyanka Chopra का फर्स्ट लुक सामने आया है…

Priyanka Chopra ने अपने Instagram (@priyankachopra) पर इस लुक को शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस अग्रेसिव अवतार (Action mode) में नजर आ रही हैं.

Bollywood के कई स्टार्स Priyanka के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे है. अभिनेता राजकुमार राव, सामंथा रुथ प्रभु, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता और सोनाली बेंद्रे जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और कहा कि वे उन्हें एक्शन मोड में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
Men Vs Wild मे फिर नजर आएंगे पीएम मोदी? Bear Grylls ने शेयर की तस्वीर

हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी Upcoming WebSeries ‘Citadel’ का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सबसे पहले @citadelonprime @vanityfair #CitadelOnPrime के जरिए देखें.’ तस्वीरों में प्रियंका एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वे काफी हॉट दिख रही हैं.

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी ‘सिटाडेल’ में अपनी वाइफ को देख कर हैरान हो गए . Nick Jonas-Priyanka Chopra के लुक से काफी इम्प्रेस हुए हैं और उन्होंने प्रियंका की जमकर तारीफ की. हसबैंड निक जोनस ने भी अपनी Nick Jonas Instagram Story पर प्रियंका की फिल्म ‘सिटाडेल’ से कुछ फोटोज शेयर किए हैं.

इसके साथ ही निक ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘आप पर बहुत गर्व है @priyankachopra’ साथ ही निक ने एक और स्टिल शेयर करते हुए लिखा, ‘तैयार हो जाओ तुम सब शो दूसरे लेवल का है.’

वहीं बात करें प्रियंका के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस इसी साल के आखिर में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘Love Again’ में भी नजर आएंगी इसके साथ ही वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ भी काम करने वाली हैं.
The post Citadel First Look: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सीरीज सिटाडेल का फर्स्ट लुक किया शेयर, देखिये Photos appeared first on Fast Newz 24.