RCB vs CSK : आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली पर BCCI का बड़ा एक्शन, विराट ने भी मानी गलती

RCB vs CSK : एक तो मैच हारे और ऊपर से सजा भी मिली। Virat Kohli भले ही RCB के कप्तान ना हों, लेकिन टीम की हार के बाद उन पर BCCI ने एक बड़ा एक्शन ले लिया है। ये एक्शन Virat Kohli की ओर से अपनी गलती को कबूल करने के बाद लिया गया है।
BCCI ने विराट कोहली को दरअसल IPL के नियमों के उल्लंघन (Virat Kohli Broke IPL Rule) का दोषी पाया है। इसी के तहत एक्शन के तौर पर उनके मैच फीस में 10 फीसद की कटौती कर दी गयी है। Chennai Super Kings के खिलाफ टीम को 8 रन से मिली हार के बाद विराट कोहली पर लगा ये जुर्माना अब किसी सजा से कम नहीं है।
RCB के बल्लेबाज को IPL Code of Conduct की आचार संहिता 2.2 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है। हालांकि, उन्होंने गलती क्या की है, ये साफ नहीं हो सका है। बता दें कि लेवल 1 का दोषी पाए जाने पर मैच रेफरी का फैसला आखिरी और मान्य होता है। और, इस बात की खबर है कि Virat Kohli ने रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार की। मतलब अब आगे इस मसले पर कोई और कार्रवाई नहीं होगी।
Sad Anushka Sharma on Virat Kohli wicket. RCB fans was hope for a great knock however Virat Kohli got out badly. After CSK aggressive batting, RCB need to work hard to win this match. #RCBvsCSK #ViratKohli #AnushkaSharma pic.twitter.com/8fDCXj1Nu7
— Vikram Rajput (@iVikramRajput) April 17, 2023
RCB vs CSK : जहां तक CSK के खिलाफ खेले मैच में Virat के प्रदर्शन की बात है तो वो फीका रहा है। 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने में उनकी बल्लेबाजी का अंत पहले ही ओवर में हो गया। विराट कोहली 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर CSK के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे गेंदबाज Akash Singh का शिकार बन गए।
Hina Khan का हॉट अंदाज देख फैंस हुए नाराज, जानिए क्यों?
Akash Singh ने चौथी गेंद पर विराट कोहली की गिल्लियां बिखेर दी। हालांकि, इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन लक्ष्य से फिर भी RCB 8 रन दूर रह गई।
The post RCB vs CSK : आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली पर BCCI का बड़ा एक्शन, विराट ने भी मानी गलती appeared first on Fast Newz 24.