Rekha-Amitabh Story: जानिए वो किस्सा जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने एक शख्स की पिटाई कर दी थी

Rekha-Amitabh Story: Bollywood World के महानायक कहे जाने वाले Amitabh Bachchan और Rekha से जुड़ी कई कहानियां (Bollywood Story) आपको पता होगी। कई फिल्मों में आपने दोनों (Rekha-Amitabh) को एक दूसरे से प्यार और एक दूसरे के लिए लड़ाई करते देखा होगा।
एक समय ऐसा भी था जब लोग ना केवल इनके फिल्मों के बल्कि इस जोड़ी के भी बहुत बड़े दीवाने थे। दीवानगी की हद इतनी कि इनसे जुड़ी हर खबर सुर्खियां (Breaking News) बन जाती थी। ऐसी ही एक खबर ये भी है जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन लड़ पड़े थे।

‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे अमिताभ और रेखा
Films में रेखा के लिए Amitabh को मारपीट करते तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि साल 1977 में अमिताभ बच्चन ने Bollywood Actress Rekha के लिए कथित तौर पर एक व्यक्ति को पीटा था। इस कहानी का जिक्र रेखा की जीवनी ‘Rekha-The Untold Story’ में किया गया है। यासीर उस्मान द्वारा लिखी गयी इस किताब की मानें तो जयपुर में फिल्म ‘Ganga ki Saugandh’ के लिए अमिताभ और रेखा शूटिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि उस समय दोनों के बीच अफेयर चल रहा था।
World Richest Men बने Elon Musk, भारत के गौतम अडानी 38वें नंबर पर, मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर
रेखा के लिए शख्स से भिड़ गए थे अमिताभ बच्चन
‘किताब ‘Rekha-The Untold Story’ की मानें तो इस शूटिंग के दौरान Big B ने एक शख्स की जमकर पीटाई की थी। शूटिंग करने जब भी हीरो हिरोइन पहुंचते है तो लोगों के अंदर उन्हें देखने की बेहद चाह रहती है। ऐसे में कई बार भीड़ अनियंत्रित होने पर ऐसे मामले सामने आ जाते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ उस शूटिंग लोकैशन पर, भी जहां अपनी पसंदीदा हीरो हिरोइन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। इस दौरान भीड़ में घुसे एक शख्स ने रेखा पर कथित तौर पर भद्दे कमेंट किये।
Zee Cine Award 2023: कियारा आडवाणी को मिला ‘स्टार ऑफ द ईयर’ अवार्ड, रेड ड्रेस पहनी तो हुई ट्रोल
ये रही थी वजह
कहा जाता है कि कई बार समझाने के बाद भी शख्स लगातार रेखा पर भद्दे कमेन्ट कर रहा था। ऐसे में शूटिंग यूनिट ने कई बार उसे वार्निंग भी दी। लेकिन जब वह चुप नहीं हुआ तो अमिताभ बच्चन का पारा सिर पर चढ़ गया। फिर क्या था उन्होंने आव देखा न ताव उस आदमी की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, वह व्यक्ति और वो मामला वहीं शांत हो गया लेकिन शोर उठने लगी रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर (Rekha-Amitabh Affair News) की खबरों की। खबरों ने इस कदर सुर्खियां बटोरी कि देशभर में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी उसपर प्रतिक्रिया नहीं दी।
The post Rekha-Amitabh Story: जानिए वो किस्सा जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने एक शख्स की पिटाई कर दी थी appeared first on Fast Newz 24.