Oscars 2023 मे ‘RRR’ फिल्म के गाने Natu Natu ने ‘बेस्ट आरिजिनल सॉन्ग अवार्ड जीतकर’ रचा इतिहास, गर्व से चौड़ा हुआ भारतीय जनता का सीना

95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स (Academy Awards 2023) यानी Oscars 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया। ऑस्कर 2023 में साउथ इंडिया भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास (RRR Wons Oscar) रच दिया है। इस साल डायरेक्टर SS Rajamouli की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू (Natu-Natu) को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) ने भारतीय जनता का सीना चौड़ा कर दिया।
इसके अलावा Oscars 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म “The Elephant Whispers” ने भी अवॉर्ड जीता है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की इस फिल्म को भी खूब प्यार मिला। Deepika Padukone इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं। उनके लुक के खूब चर्चे किए गए। नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस (NAtu Natu Live Performance) पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा था।
ऑस्कर जीतने पर क्या अभिनेता जूनियर एनटीआर ने
नाटू नाटू गाने (Natu Natu Song) के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR एक्टर Jr NTR ने अपना बयान दिया है। वो कहते हैं, ‘मैं अपनी खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकता। ये सिर्फ RRR की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की जीत है। मैं मानता हूं कि ये बस एक शुरुआत है। इससे पता चलता है कि “भारतीय सिनेमा कितनी दूर तक जा सकता है”। कीरावानी और चंद्रबॉस को बधाई। हमारे कहानीकार एसएस राजमौली और प्यार देने वाले दर्शकों के बिना ये मुमकिन ही नहीं था। मैं शॉर्ट फिल्म फिल्म “द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी बधाई देना चाहूंगा, जो आज एक और ऑस्कर अवॉर्ड भारत लेकर गए हैं।”
एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिला बेस्ट पिक्चर अवार्ड
Best Picture goes to…'Everything Everywhere All At Once' Congratulations! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/lYJ68P97qf
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
एक्टर हैरिसन फोर्ड (Harris Ford) ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड प्रेजेंट किया। “बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड (Best Picture Oscar Award) फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिला। इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 कैटेगरी में इसने अवॉर्ड जीते।”
बेस्ट एक्टर का अवार्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता
OScar 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता है। अवॉर्ड लेते हुए ब्रेंडन के आंसू झलक पड़े। उन्होंने अपनी फिल्म की टीम को शुक्रिया कहा। ब्रेंडन की स्पीच को सुनते हुए पूरे थिएटर में चुप्पी सी छा गई और सभी इमोशनल हो गए।
Daniel Kwan और Daniel Scheinert बने बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवार्ड
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड जीता।
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग RRR के Natu Natu गाने ने जीता
WE CREATED HISTORY!! 🇮🇳
Proud and privileged to share that #NaatuNaatu has been nominated for Best Original Song at the 95th Academy Awards. #Oscars #RRRMovie pic.twitter.com/qzWBiotjSe
— RRR Movie (@RRRMovie) January 24, 2023
RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। म्यूजिक कम्पोजर MM Keeravani ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया। इस गाने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर (Dolby Theater) खुशी से झूम उठा था।
बेस्ट साउंड का अवार्ड किसने जीता
टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्म टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick) को बेस्ट साउंड का अवॉर्ड मिला