Sajid Khan आज मना रहे हैं अपना 52वां जन्मदिन, जानिए जब उन्हे 15 की उम्र मे जाना पड़ा जेल

Sajid Khan Birthday: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान आज अपना जन्मदिन मान रहे हैं. साजिद आज यानी 23 नवंबर को पूरे 52 साल के हो गए. उनका जन्म साल 1970 में हुआ था. इस खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साजिद खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. वहीं उन्हें तो एक बार जेल की भी जाना पड़ा था. आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
साजिद खान आज फिल्म इंडस्ट्री में कोई पहचान की मोहताज नहीं हैं. आजकल वो सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा हैं. साजिद का जन्म आज ही के दिन मुंबई में साल 1970 में हुआ था. मीटू मूवमेंट (Me Too) के वक्त कई अभिनेत्रियों (Actresses) ने उनपर आरोप लगाया था. हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोपर लगाई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात उस वक्त की है जब साजिद खान की उम्र महज 15 साल थी और वो अपने एक दोस्त के साथ ब्रूस ली की फिल्म देखकर घर वापस आ रहे थे कि तभी उनके दोस्त ने उनसे रेलवे ट्रैक के बीच से घर चलकर जाने को कहा और साजिद ने अपने दोस्त की बात मान ली कि तभी एक हवलदार ने उन्हें पकड़कर पूरी रात के लिए लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद सुबह पुलिस अधिकारी ने साजिद की बातों से इम्प्रेस होकर उन्हें छोड़ दिया. इस बात का खुलासा खुद साजिद खान ने ही किया था.
Disha Patani ने टाइगर को छोड़ इस मिस्ट्री मैन के संग की दोस्ती
Sajid Khan ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर Film Industry में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. इस लिस्ट में ‘Darna Zaroori Hai’, ‘Housefull’, ‘ Himmatwala’, और ‘Housefull 2’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल है. साजिद इन फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही राइट भी किया है.
The post Sajid Khan आज मना रहे हैं अपना 52वां जन्मदिन, जानिए जब उन्हे 15 की उम्र मे जाना पड़ा जेल appeared first on Fast Newz 24.