Satish Kaushik Career: अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हँसाने वाले सतीश को इस फिल्म से मिली असली पहचान

satish kaushik career

Satish Kaushik Career: अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई आइकॉनिक किरदार निभाए हैं. जिनकी वजह से उन्होंने दर्शकों को खूब हसांया, लेकिन यूं अचानक चले जाने से वह सभी को रुलाकर गए. आइए जानते हैं उनके आइकॉनिक किरादरों के बारें में जिनके लिए उन्हें सम्मान भी दिया गया था.

mr and mrs khiladi
Mr and Mrs Khiladi मे सतीश ने चंदा मामा का रोल निभाकर सबको हँसाया

इन फिल्मों से मिली पहचान (Satish Kaushik Career)
सतीश कौशिक ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, उन्हें असली पहचान अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr India Film) से मिली, जिसमे उन्होने कैलेंडर (Calender) का किरदार निभाया. कैलेंडर के रूप में सतीश को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

mr india calender
फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr India Film) से मिली, जिसमे उन्होने कैलेंडर (Calender) का किरदार निभाया

इसके अलावा, एक्टर ने ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में ‘चंदा मामा’, ‘साजन चले सुसराल’ में ‘मुत्थू स्वामी’, ‘परदेसी बाबू’ में ‘हैप्पी हरपाल सिंह’ और ‘राम लखन’ में ‘काशीराम’ जैसे किरदार से दर्शकों को खूब हसांया और जमकर वाहवाही लूटी है.

Satish Kaushik Passed away: बॉलीवुड से आई बुरी खबर, इस दिग्गज अभिनेता का 66 की उम्र मे गुरुग्राम मे हुआ निधन

सतीश कौशिक को मिले सम्मान
अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए सतीश कौशिक ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए. जिनमें उन्हें ‘परदेसी बाबू’ में बेस्ट कॉमिक रोल (Best Comic Roll) के लिए ‘Bollywood Award’ से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा सतीश को ‘कागज’ में सपोर्टिंग रोल के लिए ‘दादा साहब फाल्के’ अवार्ड, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवार्ड्स’ मिले हैं. वहीं, ओटीटी पर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवार्ड’ अपने नाम किया.

भले ही सतीश इस दुनिया से जा चुके हैं, लेकिन अपने निभाए गए किरदारों की वजह से वह हमेशा सबके दिल में रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *