सामने आई Siddharth Kiara की शादी तस्वीरें, Photo शेयर कर कपल ने मांगा आशीर्वाद

Siddharth Kiara

Siddharth Kiara: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब मिस से मिसेज मल्होत्रा बन गई है। शाही अंदाज में कियारा आडवाणी- शेरशाह फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सात जन्मों के बंधन में बंधी।

रोमांस के महीने (Valentine Week) फरवरी की सात तारीख को Siddharth-Kiara एक दूजे के हमेशा हमेशा के लिए हो गए है।

बता दे Bollywood Couple ने पंजाबी रीति रिवाजों के साथ जैसलमेर (Rajasthan) के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए है।

खूबसूरत फूलों से सजे राजस्थानी मंडप में दोनो ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई।

आपको बता दें, जब सिद्धार्थ कियारा की मांग में सिंदूर भर रहे थे उस वक्त पूरा सूर्यगढ़ पैलेस ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज रहा था, वही राजस्थानी गानों के साथ कियारा की मांग मे सिंदूर भरा गया।

Kiara Sidharth Wedding Outfits: शादी के लिए दुल्हन ने चुना इस रंग का लहंगा, जानिए

दुल्हन बनी कियारा किसी सिल्वर कलर के लहंगे में सपने की अप्सरा जैसी दिख रही थी वही सिद्धार्थ गोल्डन पगड़ी में शेरवानी पहने किसी रियासत के राजकुमार जैसे दिख रहे थे।

Siddharth Kiara के विवाह के बाद जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था आखिर वो पल आ गया, पूरी दुनिया इस Secret Wedding Photos देखने के लिए उतावली थी।

जिसके बाद फैंस की बेसब्री का बांध सिद्धार्थ और कियारा ने तोड़ा। कियारा ने पति सिद्धार्थ संग वेडिंग की तस्वीरें अपने instagram पर शेयर की।

दोनों ने ही एक जैसा कैप्शन लिखा- ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *