Sushmita Sen को आया हार्ट अटैक, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी

Sushmita Sen Heart Attack News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गुरुवार को Instagram पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें हाल ही में Heart Attack आया है।
46 साल की Sushmita Sen ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ये हार्ट अटैक कुछ दिन पहले आया और अब उनकी एंजीयोप्लास्टी हो चुकी है। सुष्मिता के हार्ट में अब Stunts डाला गया है। एक्ट्रेस Sushmita Sen ने अपने पिता के साथ एक Photos शेयर की है। सुष्मिता के इस पोस्ट के बाद अब कई लोग उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

Sushmita ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शोना, अपने दिल को हमेशा खुश और ताकतवर रखना, और देखना जब भी तुम्हें इसकी जरूरत होगी, ये तुम्हारा साथ देगा। (ये शब्द मेरे पिता ने कहे थे)। कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया… एंजीयोप्लास्टी हो गई है।। स्टंट डल गया है… और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने भी ये बात पुष्ट कर दी है कि ‘मेरा दिल बहुत बड़ा है।’
Beautiful Actress ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘समय पर मदद करने और मेरा साथ देने के लिए बहुत सारे लोगों का शुक्रिया करना है। जल्द ही दूसरे पोस्ट में वो भी करूंगी। ये पोस्ट मैंने सिर्फ इसलिए की है ताकि मेरे शुभचिंतकों को अच्छी खबर मिल सके कि सब ठीक है और मैं थोड़ी सी और जिंदगी के लिए तैयार हूं। आप सभी को मेरा प्यार।’ Sushmita ने जिस जिंदादिली से अपने हार्ट अटैक की खबर को शेयर किया है, वो काबिले तारीफ है। इस पोस्ट के बाद उन्हें कई लोग जल्द से ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं।
Boycott Trend पर भड़के Ranbir Kapoor, हम दुनिया नहीं बचाते-बस फिल्म बनाते हैं
सुष्मिता सेन Former Miss Universe हैं और सिंगल मदर हैं। उन्होंने दो बेटियों रेने को साल 2000 में और अलीशाह को 2010 में गोद लिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों डिज्नी हॉट स्टार प्लस की सीरीज ‘Arya 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।