Tamannah Bhatia Affair: विजय वर्मा के साथ अफेयर की खबरों को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस? जानिए

tamannah bhatia affair

Tamannah Bhatia Affair: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Tamannah-Vijay Affair) की बॉन्डिंग इन दिनों सुर्खियों मे छाई है. दोनों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक साथ देखा गया था. उसके बाद एयरपोर्ट से लेकर इवेंट्स तक से उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Tamannah Bhatia Affair: इसके अलावा सोशल मीडिया पर वो एक दूसरे के पोस्ट को लाइक करते हुए भी दिखे. चर्चा है कि Tamannah and Vijay डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने इसपर चुप्पी साधे रखी थी. लेकिन अब पहली बार तमन्ना ने इस पर सीधी बात की है.

tamanna bhatia

विजय वर्मा के साथ अफेयर को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया?
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में तमन्ना ने कहा, ‘हमने साथ में एक फिल्म की है. ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं. उन सभी पर सफाई देना जरूरी नहीं. मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है.‘

tamannah bhatia affair

‘लोग हर हफ्ते शादी करवा देते हैं: तमन्ना भाटिया’
तमन्ना का मानना है कि एक्टर की अपेक्षा एक एक्ट्रेस को लेकर ज्यादा अफवाहें फैलती रहती हैं. तमन्ना बोलती हैं, ‘मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है लेकिन हमारी असली शादी से पहले कई बार शादी हो जाती है. हम हर शुक्रवार को सुनते हैं कि अरे तुम्हारी अभी तक शादी नहीं हुई है. लोग लगातार हर तरह के लोगों से मेरी शादी करवाते रहे हैं, डॉक्टर से लेकर बिजनेसमैन तक से. मुझे लगता है कि मेरी पहले ही कई बार शादी हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि जब मैं सच में शादी करूंगी तो क्या होगा. क्या लोग तब और एक्साइटेड होंगे या फिर वो सोचेंगे कि ये अफवाह है.‘

Oscars 2023 मे ‘RRR’ फिल्म के गाने Natu Natu ने ‘बेस्ट आरिजिनल सॉन्ग अवार्ड जीतकर’ रचा इतिहास, गर्व से चौड़ा हुआ भारतीय जनता का सीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *