एक बार फिर से नजर आ रही Dharmendra and Asha Parekh की जोड़ी, याद आएंगे पुराने दिन

Celebrity Desk: 60 और 70 के दशक की फिल्में (Classical Films) आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं इस दौर की जोड़ियां (Bollywood Classical Couples) फैंस की फेवरेट हैं. चाहे वह रियल लाइफ कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हों या फिर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी. या फिर रील लाइफ (Reel Life) धर्मेंद्र और आशा पारेख (Dharmendra and Asha Parekh) की जोड़ी. ये जोड़ी आज भी फैंस को खूब भाती है, जिसके चलते इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. पिछले दिनों जहां मुमताज का धर्मेंद्र के साथ वीडियो वायरल (Dharmendra and Mumtaz) हुआ था, वहीं अब एक रियलिटी शो में धर्मेंद्र की आशा पारेख (Dharmendra and Asha Parekh) के साथ एंट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) का है, जिसमें जय भानुशाली (Jai Bhanushali) दिग्गज कलाकारों का मंच पर स्वागत करते और, 60 साल के इस जोड़े की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र भी अपनी जोड़ी को 60 साल की नहीं बल्कि 16 साल की बता रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
लाखों लोग इस वीडियो (Video) को देख चुके हैं और कमेंट्स में इस जोड़ी को याद करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धर्मेंद्र और आशा पारेख के वीडियो (Dharmendra and Asha Parekh Video) को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘धर्म जी ने तो’. एक अन्य ने लिखा, Old is Gold. तीसरे यूजर ने लिखा, इतनी सारी पुरानी यादें. चौथे यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र जी ने दिल खुश कर दिया, सही कहा है कि इंसान तन से स्वस्थ और दिल से जवान हो, उम्र में क्या रखा है.
Kiara Advani Pink Look को देखकर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं रख पाये काबू, किया ऐसा कमेन्ट कि…
Viral Video पर इस तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. जहां फैन्स हार्ट इमोजी (emoji) शेयर कर कपल के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. बता दें, धर्मेंद्र और आशा पारेख (Dharmendra-Asha Parekh) ने 1960 और 1970 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें मेरा गांव मेरा देश, आया सावन झूम के, शिकार, बंटवारा, आए दिन बहार के जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.