Fast Newz 24

Tv Actress Pregnancy: इस टीवी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज आई सामने, जानिए

Tv Actress Pregnancy: आपको बता दें टीवी का मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)... The post Tv Actress Pregnancy: इस टीवी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज आई सामने, जानिए appeared first on Fast Newz 24.
 
Tv Actress Pregnancy: इस टीवी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज आई सामने, जानिए

Tv Actress Pregnancy: आपको बता दें टीवी का मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) शादी के पांच साल बाद मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं.

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim Instagram) ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में पत्नी दीपिका (Dipika Kakar Pregnacny) के प्रेग्नेंट होने की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. फोटो शेयर करके शोएब ने इस समय को सबसे ज्यादा खूबसूरत बताया है.

साथ ही शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim Baby) ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें दीपिका और वह साथ बैठे हैं, दोनों ने ही व्हाइट कलर के कपड़े पहने हैं.

Shweta Tiwari के इस डांस वीडियो के सोशल मीडिया यूजर्स हुए दीवाने

दीपिका और शोएब (Dipika and Shoaib Photos) ने सिर पर कैप पहनी है, जिसपर मॉम और डैड लिखा है.
बता दें कि शोएब ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के साथ यह खबर दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं.

यह हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज है… हां. हम जल्दी ही अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. जल्द हम मां-पापा बनेंगे. हमारे छोटे बेबी के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम का निकाह 22 फरवरी 2018 को हुआ था. लंबे समय से ही दीपिका (Dipika Kakar Pregnant) की प्रेग्नेंसी के कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे थे.

साथ ही लोगों का कहना था कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar Baby) प्रेग्नेंट हैं लेकिन अपना बेबी बंप छिपा रही हैं. अब आखिरकार दीपिका कक्कड़ ने अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियली अनाउंस कर ही दिया है.

दीपिका और शोएब की लव स्टोरी

टीवी सीरियल (Tv Actress Pregnancy) ‘ससुराल सिमर’ का से दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Tv Shows) को घर-घर में पहचान मिली है. शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim Marriage) और दीपिका का प्यार भी इसी सीरियल के सेट पर परवान चढ़ा था.

दोनों ने सीरियल में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. बता दें, शोएब (Shoaib Ibrahim Tv Shows) से दीपिका की यह दूसरी शादी है, इससे पहले दीपिका (Dipika Kakar First Marriage) ने रौनक मैहता से शादी की थी.

The post Tv Actress Pregnancy: इस टीवी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज आई सामने, जानिए appeared first on Fast Newz 24.