Hindi Films के इन पाँच बड़े एक्टर्स को कभी नहीं मिला Filmfare Best Actor Award

hindi films

Dharmendra ने चार दशक तक हिंदी फिल्मों (Hindi Films) लीड हीरो (Actor) के रुप में काम किया लेकिन Filmfare ने उन्हें कभी भी Best Actor Award नहीं दिया. साल 1997 में जाकर उन्हें Filmfare का Lifetime Achievement Award दिया गया.

Govinda: गोविंदा 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार (Bollywood Star) कहलाते थे उनकी फिल्मों के सामने किसी की भी फिल्में नहीं चलती लेकिन फिल्मफेयर ने इन्हें भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) नहीं दिया.

Salman Khan: सलमान खान आज के टाइम में Bollywood Hindi Films के सबसे बड़े स्टार (Biggest Star) कहलाते है. उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ही लेती है. इसके बावजूद कभी भी सलमान को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला.

Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर आउट, फिर से लौट रहे रूह बाबा Kartik Aryan, देखिये Video

Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार को हिंदी फिल्मों का हिट मशीन (Hit Machine) कहा जाता है. आज के टाइम में वे इंड्रस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता भी बन चुके है. उनकी हर फिल्में अच्छा बिजनेस करती है. लेकिन अक्षय को भी आज तक फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं दिया गया है.

Ajay Devgn: फूल और कांटे (Phool Aur Kante) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn)को भी आज तक उन्हें कभी भी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड नहीं मिला है. हालांकि देवनग को 3 बार बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *