TJMM 1st Day Collection: फिल्म के पहले दिन के आंकड़े आए सामने, रणबीर की फिल्म ने की इतनी कमाई

TJMM 1st day collection

TJMM 1st day collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Ranbir and Shraddha) स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Mai Makkaar) को मिले-जुले रिऐक्शन मिल रहे हैं. लोगों को फिल्म एंटरटेन (Entertainment) कर रही है. TJMM की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.

खबरों की माने तो ऐसा माना जा रहा था कि पठान (After Pathaan) के बाद यह दूसरी बड़ी हिट होगी. हालांकि अभी तक जो नंबर्स आए हैं वे शहजादा की पहले दिन की कमाई के आसपास ही पहुंचते ही दिख रहे हैं. फिल्म होली (Holi Release Film) पर रिलीज हुई है तो उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों (Cinema) में वीकेंड तक भीड़ बढ़ सकती है.

TJMM 1st day collection Report:

tjmm
image: social media

Luv Ranjan की Love Comedy Film- “Tu Jhoothi Mai Makkaar” को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले थे. अब नैशनल चेन्स की पहले दिन की Box Office Collection के आंकड़े आ गए हैं. फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने टोटल 3.78 करोड़ रुपये की कमाई है. ये डेटा दोपहर 3 बजे तक का है. फिल्म ने PVR में 1.82 करोड़, INOX में 1.20 करोड़, Cinepolis मे 76 लाख रुपये कमाए हैं. वहीं 5 बजे तक फिल्म ने 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की.

पठान की कमाई से से काफी पीछे है रणबीर की फिल्म

tjmm review

बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म पठान के बाद दूसरी बड़ी हिट हो सकती है. हालांकि पहले दिन के Box Office से फिल्म कार्तिक आर्यन की मूवी शहजादा की बराबरी करती नजर आ रही है. शहजादा ने पहले दिन 7 करोड़ के आसपास कमाई की थी. वहीं पठान की पहले दिन की कमाई 57 करोड़ रुपये थी.

फिल्म से लगाई जा रही थी ये उम्मीद
वैसे तू झूठी मैं मक्कार की अडवांस बुकिंग (TJMM Advance Booking) देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह आसानी से 14 से 15 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली तो यह और अच्छा परफॉर्म कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *