Urfi Javed New Dress: टांगों के बजाय गले में जींस डालकर निकली उर्फी, देखिए

Urfi Javed New Dress: हर बार की तरह उर्फी ने इस बार भी अपना दिमाग लगाना कम नहीं किया. कभी कभी उर्फी अपना दिमाग इतना ज्यादा लगा देती है कि उन्हें ट्रोल होना पड़ जाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ.
बता दें कि उर्फी जावेद को हुई इमरजेंसी तो उन्होंने लगाया दिमाग और बना डाली ऐसी ड्रेस जिसे तैयार करना तो दूर आप सोच भी नहीं सकते और उसे पहनकर जब बाहर निकलीं तो लोगों के मजेदार कमेंट आने तो लाजिमी थे.
Kriti Sanon Look: इतने कट्स लगी ड्रेस पहनकर आ गईं एक्ट्रेस, लुक देखकर रह जाएंगे दंग
बाकि उर्फी तो उर्फी ही हैं स्टाइल के आगे उन्हें कुछ नहीं दिखता. वैसे तो वो फैशन की दीवानी है और ये बात वो हर बार सही साबित कर ही देती हैं. लेकिन कई बार अजीबों गरीब फैशन कर चुकीं उर्फी ने इस बार जो किया वो आप खुद ही देख लीजिए.
आप फोटो में देख कर हैरान होंगे कि जींस उर्फी (Urfi Javed New Dress) ने क्यों डाली है… जी हाँ ये जींस ही है जिसे उर्फी ने टांगों की बजाय गले में लटका लिया है.
बता दें कि उर्फी को इमरजेंसी थी और उन्हें पहनने के लिए कुछ नहीं मिला तो हसीना के दिमाग की बत्ती जल उठी और फिर अविष्कार हो गया इस अनूठे लिबास का जिसे देखने के बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए.
वैसे तो उर्फी जावेद कुछ अनूठा पहनने के लिए ही जानी जाती हैं लेकिन पिछले दो बार से उनका फैशन लोगों के सिर के ऊपर से जा रहा है. पिछली बार मोहतरमा सीने पर कुल्फी कोन लगाए घूम रही थीं तो इस बार ये कारनामा कर दिया है.
आपक्को बता दें कि हमेशा की तरह इस बार भी लोग इस लुक को देखने के बाद भी मजेदार कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए.
किसी ने प्यार से पगली कह दिया तो किसी ने मेंटल हॉस्पिटल जाने की सलाह ही दे डाली. वहीं कुछ को तो बोलने के लिए शब्द ही नहीं मिले.
The post Urfi Javed New Dress: टांगों के बजाय गले में जींस डालकर निकली उर्फी, देखिए appeared first on Fast Newz 24.