Virat Kohli Lifestyle: विराट को नहीं पसंद ये सब्जी, एक बार गलती से खा गए थे कीड़ा

Virat Kohli Lifestyle: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआँदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
Virat Kohli Fitness: वहीं विराट को उनके फिटनेस और स्ट्रीक डाइट (Virat Kohli Diet) के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है। विराट खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आते हैं। वहीं वह खाने में भी काफी सतर्कता बरतते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल (Virat Kohli Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में विराट ने खुद अपने खाने की मनपंसद चीजें और सबसे खराब चीजों के बारे में बताया है। इस वीडियो में विराट ने बताया कि उन्हें करेला (Virat Kohli Hate Karela) बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
विराट को करेला खाना नहीं है पसंद
Virat Kohli Lifestyle: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली से जब यह पूछा गया कि उन्हें खाने की कौन सी चीज से बिल्कुल भी पसंद (Hate Vegetable) नहीं हैं। विराट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘क्योंकि अब मैं शाकाहारी हूं पर मुझे करेला (Karela) बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मुझे करेले से नफरत है’।
वहीं जब विराट कोहली से यह पूछा गया कि उन्होंने अबतक सबसे अजीबोगरीब व्यंजन (Strange Food) क्या खाया है। इसपर किंग कोहली ने बताया कि ‘मैंने मलेशिया में किसी तरह का कीड़ा (Worm) खाया था। वह फ्राइ किया हुआ था पर जैसे ही मैंने उसे खाया मुझे वह बहुत खराब लगा मुझे उस चीज से नफरत हो गई।