Who is Vidhi Yadav: इस टिकटोक स्टार की रातों रात चमकी किस्मत, एकता कपूर ने इस सीरियल मे दिया रोल

Who is Vidhi Yadav: सोशल मीडिया पर अपनी रील्स और फोटो को लेकर छाई रहने वाली Vidhi Yadav (Social Media Influencer) अब टीवी स्टार बन गई हैं। बिहार की विधि यादव (Vidhi Yadav) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने बड़े सीरियल “Molkki 2” में लीड रोल दिया है। जानिए कौन हैं विधि यादव जिनकी आजकल हर तरफ चर्चा हो रही है? ( Who is Vidhi Yadav? )

Social Media आज की तारीख में किसी को भी स्टार बना सकता है। ऐसे कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (Social Media Inflluencer) हैं जो रातों-रात स्टार बन चुके हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार की विधि यादव (Bihar’s Vidhi Yadav) के साथ जिन्हें सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने शो में लीड रोल दे दिया है।

‘सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर विधि यादव’ आजकल चर्चा मे बनी हैं। Tik-Tok Star Vidhi Yadav Reels बनाकर सुर्खियों में आईं और अब उन्हें TV Producer Ekta Kapoor ने बड़ा ब्रेक दिया है। विधि को सीरियल में Lead Role Play करने के लिए मिला है।

विधि की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। टिक-टॉक पर विधि अपनी बोल्ड वीडियोज के चलते काफी वायरल हो चुकी थीं। एकता कपूर ने विधि के टेलेंट और ब्यूटी को पहचाना और उन्हें एक बड़े टीवी सीरियल में रोल दे दिया।

19 साल की विधि यादव को एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘मोलक्की‘ ( Molkki 2 ) में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला है। शो में विधि ‘भूमि’ का रोल प्ले करने जा रही हैं। इतना बड़ा रोल मिलने पर विधि बेहद खुश हैं। ये सीरीयल एक दुल्हन खरीदने के मुद्दे पर आधारित है।

विधि यादव बिहार के नवादा जिले के रजौली गांव से हैं। विधि सिर्फ 19 साल की है। वो अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी मां दीपा यादव और पिता विपिन यादव को देती हैं। 28 फरवरी को विधि ने Balaji Films के साथ बड़े धूम-धाम के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।