Fast Newz 24

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA Hike का Notification हुआ जारी, जानिए कब आयेगा

7th Pay Commission, Govt Scheme: कैबिनेट की बैठक में पिछले दिनों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)... The post 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA Hike का Notification हुआ जारी, जानिए कब आयेगा appeared first on Fast Newz 24.
 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA Hike का Notification हुआ जारी, जानिए कब आयेगा

7th Pay Commission, Govt Scheme: कैब‍िनेट की बैठक में प‍िछले द‍िनों केंद्रीय कर्मचार‍ियों (Central Employees) का DA 4 प्रत‍िशत बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया था। कैब‍िनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) 34 प्रत‍िशत से बढ़कर 38 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है। अब केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (DA) में इजाफे को लेकर अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। महंगाई भत्ते बढ़ने की अधिसूचना (DA Hike Notification) वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के व्यय विभाग (DOI) की तरफ से जारी की गई है।

Dearness Allowance was increased by 3 percent in March

अध‍िसूचना में दी गई जानकारी में कहा गया है क‍ि महंगाई भत्‍ते की संशोधित दरें 1 जुलाई, 2022 से लागू कर दी जाएंगी। जल्द ही कर्मचारियों के खाते में इसका पैसा भी आ जाएगा। सरकार के महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners)को बड़ी राहत म‍िलेगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet)की तरफ से मार्च में 3 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाया गया था। उस समय महंगाईभत्ता 31 प्रत‍िशत से बढ़कर 34 प्रत‍िशत हो गया था। आइए जानते हैं नोटिफिकेशन मे क्या कहा गया…

1। केंद्रीय कर्मचारियों को 34 की बजाय 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्ता (DA) द‍िया जाएगा। यह भत्ता बेसिक पे के आधार पर होगा। संशोध‍ित दर 1 जुलाई 2022 से लागू कर दी जाएंगी।
2। 7th Pay Commission के तहत अलग-अलग लेवल के आधार पर ‘Basic Pay’ तय कर दी गई है। इस रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गयी है। बेसिक पे में किसी तरह का स्पेशल अलाउंस (Special Allowence) नहीं होता है।
3। बेसिक पे किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की Salery का जरूरी हिस्सा है। इसे FR9 (21) के तहत वेतन के रूप में माना जाता है।
4। Department of Expenditure (DoT) की तरफ से Notification में ये कहा गया है कि महंगाई भत्ते के भुगतान में 50 पैसे या इससे अध‍िक की रकम को पूरा रुपया माना जाएगा। उससे कम राश‍ि को नजरअंदाज कर सकते है।
5। अध‍िसूचना के अनुसार रिवाइज्ड डीए (Revised DA) का फायदा डिफेंस सर्विस के सिविलियन एंप्लॉयी (Defence Service Civilian Employees) को मिलेगा। यह खर्च उस पर्टिकुलर डिफेंस सर्विस एस्टिमेट में आएगा।

कब आ सकता है बढ़ाया हुआ DA Arier
Notification जारी होने के बाद अब सरकार की तरफ से DA का Arier रिलीज होना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय कर्मियों और पेंशन धारकों के खाते में जल्द ही इसका पैसा आना शुरू हो जाएगा।

The post 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA Hike का Notification हुआ जारी, जानिए कब आयेगा appeared first on Fast Newz 24.