Fast Newz 24

Agniveer Reservation: रेलवे देने जा रहा अग्निवीरों को आरक्षण, उम्र सीमा और फिजिकल टेस्ट मे देगी राहत

Agniveer Reservation in Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने विभिन्न विभागों के लिए होने वाली सीधी... The post Agniveer Reservation: रेलवे देने जा रहा अग्निवीरों को आरक्षण, उम्र सीमा और फिजिकल टेस्ट मे देगी राहत appeared first on Fast Newz 24.
 
Agniveer Reservation: रेलवे देने जा रहा अग्निवीरों को आरक्षण, उम्र सीमा और फिजिकल टेस्ट मे देगी राहत

Agniveer Reservation in Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने विभिन्न विभागों के लिए होने वाली सीधी भर्ती में अग्निवीरों को गैर-राजपत्रित पदों पर 15 प्रतिशत आरक्षण देने जा रही है. अग्निवीरों को आयु और फिटनेस परीक्षण में भी रेलवे की और से छूट दी जाएगी.

सूत्रों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण (Agniveer Reservation in Railway) नीति तैयार हो रही है. रेलवे की ओर से अग्निवीरों को श्रेणी एक में 10% और श्रेणी दो पर और उससे नीचे के गैर-राजपत्रित पदों में 5% आरक्षण दिया जाएगा. ये आरक्षण बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PWBD), पूर्व सैनिकों (Ex Armyman) और पाठ्यक्रम पूरा अधिनियम अपरेंटिस (CCAA) को मिलने वाले आरक्षण की तरह ही होंगे.

Agriculture Graduation करने वाली छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मे बढ़ोत्तरी

आयु सीमा मे मिलेगी छूट

अग्निवीरों को शारीरिक परीक्षा (Agniveer Physical test) और आयु छूट (Agniveer Age Limit) में भी राहत दी जाएगी. अग्निवीर के पहले बैच के लिए 5 और बाद के बैचों के लिए 3 साल की छूट मिलेगी. यह छूट श्रेणी -1, श्रेणी -2 और उससे ऊपर के पदों के लिए विभिन्न समुदायों के लिए निर्धारित मौजूदा आयु सीमा के ऊपर मिलेगी. सूत्रों ने बताया कि Indian Railway Board ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा है कि वे रेलवे भर्ती एजेंसियों (रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) की ओर से वेतन श्रेणी-1 और वेतन श्रेणी-2 व उससे ऊपर के गैर राजपत्रित पदों पर खुले बाजार से भर्ती में सैन्य बलों में सफलतापूर्वक चार साल पूरे करने वाले अग्निवीरों छूट व सुविधाएं दें.

25 प्रतिशत अग्निवीर सैन्य बल मे

Agneepath Bharti Yojana के तहत चार साल पूरे होने के बाद 25 % भर्तियों को सैन्य बलों में ही शामिल किया जाएगा. आरक्षण से तात्पर्य कुछ श्रेणियों के लाभार्थियों जैसे महिलाओं, वेटरंस, ट्रांसजेंडरों और विकलांग लोगों को प्रदान किए गए समान अवसरों से है, जो ऊर्ध्वाधर श्रेणियों से ऊपर है. कई केंद्रीय मंत्रालय, राज्य सरकारें और उद्योग निकाय नौकरी में इसी तरह की आरक्षण योजनाओं के माध्यम से पूर्व अग्निवीरों के लिए उपयुक्त कैरियर विकल्प प्रदान कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा पिछले साल शुरू की गई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के तहत चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही बल में रखा जाएगा जबकि बाकी सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

The post Agniveer Reservation: रेलवे देने जा रहा अग्निवीरों को आरक्षण, उम्र सीमा और फिजिकल टेस्ट मे देगी राहत appeared first on Fast Newz 24.