Fast Newz 24

Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना में करें इन्वेस्ट और बनाएं इसे अपने बुढ़ापे का सहारा,

Latest Pension Yojna: सरकार ने कहा है कि अटल पेंशन योजना के तहत जो भी व्यक्ति इस छोटी सी इन्वेस्टमेंट करके ऑफर मैं अच्छी खासी पेंशन ले सकते हैं, यह कम कितनी छोटी होगी जीतने की आप एक पूरे हफ्ते में वेस्ट कर देते हैं, व्हाट इस योजना के सहारे आप अपना पूरा बुढ़ापा भी निकाल सकते हैं,
 
Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना में करें इन्वेस्ट और बनाएं इसे अपने बुढ़ापे का सहारा,

Haryana Update:  प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेव करें। व इस उद्देश्य से वह ऐसी जगह इंवेश्ट करता है, जो सेफ भी हो व बढिया रिटर्न भी दें।

वर्तमान समय में मार्केट में कई तरह के रिटायरमेंट प्लान उपलब्ध है, लेकिन आज हम आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेशंन योजना के बारे में बताएंगे।

अगर आप भी इस योजना में इँवेश्ट करते है तो साठ साल की उम्र के बाद आप एक बेहतर जिंदगी बिता सकेंगे।

 

क्या है अटल पेंशन योजना 

यह एक सिंपल सा प्लैन है, बस एक माह में एक छोटा सा Amount का निवेश करना होगा। जैसे ही आपकी साठ साल की उम्र पूरी होगी, आप हर महिने पेंशन ले सकेंगे।

रिटायरमेंट प्लान के रुप में प्रसिद्ध अटल पेंशन योजना को सरकार ने वर्ष 2015-16  में शुरु किया था। इसका मुख्य लक्ष्य नौकरी पेशा व्यक्तियों को रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम प्रदान करवाना है। 


ये व्यक्ति कर सकते है स्कीम के लिए रेजिस्ट्रेशन

अभी तक पाँच करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से जुडे हुए हैय। बुढापे का सबसे बड़ा सहारा पेंशन ही होती है। व इसी लक्ष्य से अटल पेशन योजना को शुरु किया गया है।

आप हर माह एक छोटी सी राशि इसमें इंवेश्ट करके रिटायरमेंट के पश्चात प्रत्येक माह एक हजार रुपए से लेकर पाँच हजार रूपये तक की पेंशन ले सकते है।

इस योजना में इंवेश्ट करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। प्रत्येक माह पाँच हजार रुपये की पेंशन लेने के लिए आपको हर महिने अटल पेंशन योजना मे 210 रुपये इंवेश्ट करने होंगे।

 

Latest News: Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा खुलासा, गलत तरीके से बने BPL Ration Card