Post Office के सेविंग अकाउंट पर देना पड़ता है चार्ज, जानें

Post Office: देश में वित्तीय सर्विसेज (Financial Services) को लोगों तक पहुंचाने में भारतीय डाकघर का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
आज भी देश की बड़ी आबादी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाना और स्कीम्स में निवेश करना पसंद करती है.
देशभर में कुल 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस की ब्रांच है.
पोस्ट ऑफिस अलग-अलग तरह की स्कीम में निवेश करने के अलावा सेविंग खाता खोलने की सुविधा भी देता है. आप इसमें बैंकों की तरह ही पैसे जमा करके जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता (Post Office) खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको इस पर मिलने वाले ब्याज दर और अलग-अलग शुल्क के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Health Tips: बॉडी में रहता है आलस, सुबह-सुबह करें ये काम
पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते के लिए देना होगा चार्ज
पोस्ट ऑफिस की सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को शुल्क देना पड़ता है. इसके सेविंग खाते से जुड़ें कई शुल्क है जिसके बारे में सही जानकारी होना बहुत आवश्यक है.
अगर आप डुप्लीकेट पासबुक, खाता विवरण या जमा रसीद जारी करना, पुराने पासबुक को बदलना, अकाउंट को ट्रांसफर करना, चेक बाउंस होने जैसी कई 8 सेवाओं के लिए आपको अलग-अलग शुल्क देना पड़ता है.
इन 8 सर्विसेज के लिए देना इतना चार्ज-
डुप्लीकेट पासबुक के लिए 50 रुपये का देना होगा शुल्क
खाता विवरण या जमा रसीद जारी करना के लिए 20 रुपये का शुल्क देना होगा
फटे पासबुक की जगह नया पासबुक के लिए आपको 10 रुपये प्रति पासबुक देना होगा.
नॉमिनेशन रद्द करने या बदलने पर के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
खाते के ट्रांसफर पर पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
खाते को गिरवी रखने पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
चेक बाउंस होने पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
सेविंग खाते में चेक बुक के 10 पन्नों तक किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. इसके बाद हर पेज के लिए 2 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.
पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते पर मिलता है कितना ब्याज
पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते पर सभी अकाउंट होल्डर्स को 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिलता है. साथ ही खाते में एक साथ 10,000 रुपये से कम की राशि का विड्रॉल करने पर आपको पहचान सत्यापित नहीं करना पड़ता है.
वहीं इससे ज्यादा के विड्रॉल पर आपको आईडी देनी पड़ती है. इस खाते में आप कम से कम 500 रुपये जमा कर सकते हैं और 50 रुपये का मिनिमम विड्रॉल की सुविधा मिलती है.
The post Post Office के सेविंग अकाउंट पर देना पड़ता है चार्ज, जानें appeared first on Fast Newz 24.