Fast Newz 24

कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलेगा एक और गिफ्ट

अगर आप कर्मचारी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ एक और गिफ्ट मिलेगा...

 
 कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलेगा एक और गिफ्ट

Haryana Update:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सरकार जल्द ही HRA यानी हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। एचआरए को पहले जुलाई 2021 में रिवाइज किया गया था। एचआरए में बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में उनके हाथ आने वाली सैलरी बढ़ जाएगी।

केंद्रीय कर्मचारियों की इस दिन बढ़ेगी सैलरी, हुआ ऐलान

 

सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम करते हैं, उसके आधार पर एचआरए दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस सैलरी क्लास कर्मचारियों के लिए है जो किराए के मकान में रहते हैं। कर्मचारियों की घर की जरूरत और शहर के आधार पर तीन केटेगरी में बांटा जाता है।

 

3 केटेगरी में बंटा होता है HRA-

हाउस रेंट अलाउंस 3 केटेगरी में बंटा होता है। ये केटेगरी X, Y और Z हैं।

i) 'X' केटेगरी में 50 लाख और उससे अधिक आबादी वाले एरिया आते हैं। इस केटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की सिफारिश के अनुसार HRA 24 प्रतिशत दिया जाता है।

(ii) 'Y' 5 लाख से 50 लाख के बीच आबादी वाले एरिया के लिए है। यहां रहने वाले कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 16 फीसदी HRA दिया जाता है।

(iii) 'Z' केटेगरी में के तहत वो कर्मचारी आते हैं जहां जनसंख्या 5 लाख से कम है। यहां HRA 8 फीसदी दिया जाता है।

बढ़कर इतना मिल सकता है HRA-

अब कर्मचारियों को HRA बढ़कर एक्स केटेगरी को 27 फीसदी, वाई केटेगरी को 18 फीसदी और Z केटेगरी को 9 फीसदी मिल सकता है। वहीं महंगाई भत्ता 50 फीसदी से ऊपर पहुंचने पर एचआरए बढ़कर क्रमश: 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा।

कब रिवाइज हो सकता है HRA-

मोदी सरकार जल्द ही HRA में भी बढ़ोतरी कर सकती है। इसके लिए सरकार की ओर से पहले ही नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस समय कर्मचारियों को मिलने वाला DA अभी 42 फीसदी है। जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होनी है। ऐसा माना जा रहा कि अब ये बढ़कर 46 फीसदी हो सकता है।

MP के इन कर्मचारियों के बढ़ेंगे 750 से 10,000 रुपये

Tags:7th Pay Commission,7th Pay Commission news,7th Pay Commission latest update,da hike,da news,dearness allowance,fitment factor,central government employees,modi sarkar,modi sarkar update,employees news,employees update,सरकारी कर्मचारी ,fitment factor update,dearness allowance update,hra,house rent allowance,Haryana Update,New Update