PM Kisan FPO Scheme के तहत सरकार दे रही किसानों को 18 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं योजना का फायदा

PM Kisan FPO Scheme के तहत केंद्र सरकार किसानों (Govt Scheme for Farmers) को खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस (Agriculture Business) शुरू करने के लिए 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। हालांकि, इसके लिए किसानों (Kisan) को ऐसे संगठन के साथ जुड़ना होता है, जिसमें कम से कम 11 किसान जुड़े हों। इसके साथ ही सरकार किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज, केमिकल और कृषि सन्यत्र जैसे जरूरी सामान भी खरीदने में मदद प्रदान करती है।
Ration Card New Rules: राशन कार्ड धारक जल्दी कर लें ये काम, नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका कार्ड
PM Kisan FPO Scheme से ऐसे बढ़ेगी किसानों की इन्कम
किसान इस योजना (PM kisan) के तहत बैंकों से सस्ती दरों पर लोन ले सकते हैं। किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने ‘पीएम किसान एफपीओ’ (PM Kisan FPO Scheme) योजना शुरू की है। इस सरकारी योजना के तहत किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 18 लाख रुपये दिए जाते हैं। देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस (Agriculture Business) शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता (Money) दी जाएगी। इस सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन बनानी होगी। इससे किसानों (Farmers) को खेती से जुड़े उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी आसानी होगी।
How to apply for PM Kisan FPO Scheme:
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर दिए गए एफपीओ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म आपके सामने खुल गया होगा।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों सावधानी पूर्व दर्ज कर दें।
इसके बाद पासबुक या कैंसिल चेक या आईडी को स्कैन करके अपलोड करें।
आखिर में सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें।
The post PM Kisan FPO Scheme के तहत सरकार दे रही किसानों को 18 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं योजना का फायदा appeared first on Fast Newz 24.