Fast Newz 24

सरकार दे रही सोलर पैनल, दो दशक तक बिजली कट और बिल दोनों से छुटकारा

सोलर एनर्जी पर सरकार का फोकस है. इसके फायदे के साथ ही कमाई के भी बड़े मौके हैं. सोलर पैनल को आप कहीं भी इंस्टॉल करा सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से. 
 
सरकार दे रही सोलर पैनल, दो दशक तक बिजली कट और बिल दोनों से छुटकारा

Haryana Update:  सोलर एनर्जी पर सरकार का फोकस है. इसके फायदे के साथ ही कमाई के भी बड़े मौके हैं. सोलर पैनल को आप कहीं भी इंस्टॉल करा सकते हैं. बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन भी खत्म हो सकती है. दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी देता है. बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है.

सरकार ने कर्मचरियों को दिया बड़ा गिफ्ट, इस महीने मिलेगी इतनी सैलरी

एक सोलर पैनल की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है. राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा. सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं. वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं.


कहां से खरीदें सोलर पैनल

  •  सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं.
  •  राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं.
  •  हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं. 
  • अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा.
  • सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा. 

25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र


सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है. यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी. इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा. यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक होंगे. यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी.

पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे


सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई. जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं. इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा.

10 साल में बदलनी होगी बैटरी


सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है. इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है. इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.

एयरकंडीशनर भी चलेगा


एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है. अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की जरूरत होगी.

बैंक से मिलेगा होम लोन


सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है.


बेच भी सकते हैं एनर्जी


राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है. इसके तहत सोलर पावर प्‍लांट से पैदा की गई अतिरिक्‍त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को बेची जा सकेगी. उत्‍तर प्रदेश ने सोलर पावर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्‍साहन स्‍कीम शुरू की हुई है. इसके तहत सोलर पैनल के इस्‍तेमाल पर बिजली बिल में छूट मिलेगी.

कैसे कमाएं पैसे

  • घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है. इसे बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए ये कुछ काम करने होंगे...
  • लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं. इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा. 
  •  बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा.
  • सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगा. 
  •  प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा.

हरियाणा में बिजली बिल डिफॉल्टरों की हुई मौज, खट्टर सरकार अब इन लोगों की कर दी जुर्माना राशि माफ, जानें...

Tags:Solar Panel,Solar Rooftop Panel Price in India,Solan Energy,Subsidy on solar panel, Business opportunity,business opportunities,business opportunities in india",hindi news,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़,Haryana Update