Sukanya Samriddhi Yojana मे सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव

Sukanya Samriddhi Yojana: इस खास Scheme में invest money करने पर आपकी बेटी 21 साल में ही लखपति बन जाएगी। इस स्कीम में आपको बस रोजाना 416 रुपये invest करना है।
ये आपके ये 416 रुपये आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए Sixty five लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी। इससे आपकी बेटी की पढाई का खर्च भी आसानी से निकल जाएगा।
What is Sukanya Samriddhi Yojana?
Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी Long term scheme है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं।
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। इस योजना में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। नए नियमों में तहत खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है। इसके अलावा खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा।
पहले नियम था कि बेटी 10 साल में ही खाते को ऑपरेट कर सकती थी। लेकिन नए नियमों के तहत 18 साल की उम्र से पहले बेटी को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उससे पहले अभिभावक ही खाते को ऑपरेट करते रहेंगे।
पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर ही eighty सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था। तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं मिलता था। नए नियम के तहत एक बेटी के बाद यदि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है।
Interest rate will not change on default account
इसके तहत खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। इस राशि के जमा नहीं होने पर अकाउंट को Default मान लिया जाता है।
लेकिन नए नियमों के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से interest मिलता रहेगा। पहले डिफॉल्ट खातों पर post office saving accounts के लिए लागू दर से ब्याज मिलता था।
Account can be closed before the stipulated time
sukanya samriddhi yojana के तहत खोले गए खाते को पहले दो परिस्थियों में बंद किया जा सकता था। पहला बेटी की मौत हो जाए तो और दूसरा यदि बेटी के रहने का पता बदल जाए तब। लेकिन नए बदलाव के बाद खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद किया जा सकता है।
The post Sukanya Samriddhi Yojana मे सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव appeared first on Fast Newz 24.