Fast Newz 24

Govt Scheme: 500 मे सिलेंडर, फ्री बिजली, मुफ्त इलाज जैसी योजनाएँ 1 अप्रैल से राजस्थान मे होगी लागू

Rajasthan में 1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव किया जा रहा है. आम आदमी... The post Govt Scheme: 500 मे सिलेंडर, फ्री बिजली, मुफ्त इलाज जैसी योजनाएँ 1 अप्रैल से राजस्थान मे होगी लागू appeared first on Fast Newz 24.
 
Govt Scheme: 500 मे सिलेंडर, फ्री बिजली, मुफ्त इलाज जैसी योजनाएँ 1 अप्रैल से राजस्थान मे होगी लागू

Rajasthan में 1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव किया जा रहा है. आम आदमी और खास दोनों के लिए अब कई चीजें बदलने वाली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने शासन के आखिर बजट (LAst Budget) में आम जनता को लेकर कई Govt Scheme की महत्वपूर्ण घोषणा जो की थी.

एक अप्रैल से लागू हो रही है घोषणाएँ

ये घोषणाएं 1 अप्रैल से लागू हो रहीं है. जिनमे 100 यूनिट तक फ्री बिजली, सरकारी बसों में महिलाओं को 50 फीसदी की छूट, रसोई गैस मे छूट सहित कई ऐसी सरकारी योजनाएँ (Govt Scheme) जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा. इन योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM) राजस्थान राज्य स्थापना दिवस समारोह (Rajasthan State Foundation Day Celebration) के जरिए लाभार्थी उत्सव के रूप में करेंगे.

LIC Policy End: एक अप्रैल से बंद हो रही है ये दो एलआईसी पॉलिसी, निवेश का आखिरी मौका

25 लाख तक का इलाज मिलेगा बिलकुल मुफ्त

राजस्थान में एक अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में 25 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा, हर महीने न्यूनतम 750 पेंशन अब बढ़ कर 1000 रुपये मिलेगी, प्रदेश के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) मिलेगा, हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों (Farmers) को 2 हजार यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली (Free Electricity) मिलेगी. महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों (Rajasthan Roadways) यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट (Ration Kit) मिलेंगे. प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की संख्या में वृद्धि होगी.

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं, ऐसे में गहलोत सरकार की कोशिश होगी कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं (Social Schemes) को भव्य कार्यक्रम के जरिए आगाज किया जाए. यही वजह है कि आज यानी 30 मार्च अर्थात राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Day) को लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इस समारोह के जरिये सामाजिक सुरक्षा (Social Security) से जुडी योजनाओं (Govt Scheme) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जनता को समर्पित करेंगे. सीएम गहलोत आज जयपुर में लाभार्थियों से संवाद भी करने वाले हैं.

The post Govt Scheme: 500 मे सिलेंडर, फ्री बिजली, मुफ्त इलाज जैसी योजनाएँ 1 अप्रैल से राजस्थान मे होगी लागू appeared first on Fast Newz 24.