Haryana News: हरियाणा से जुड़े ISRO की भर्ती परीक्षा में नकल के तार, 12 युवक केरल पुलिस की रडार पर

Fast Newz 24, New Delhi: गुरुवार दोपहर बाद केरल पुलिस, आईपीएस दीपक धनखड़ की अगुआई में, उचाना के गांव दुर्जनपुर और काकड़ौद पहुंची। यहां पांच से छह युवा पाए गए हैं।
जींद के एसपी सुमित कुमार ने कहा कि केरल पुलिस को यहां मिली जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है। 20 अगस्त को तिरुअनंतपुरम के तीन परीक्षा केंद्रों में छह युवा नकल करते पाए गए। जींद जिले के जगदीप, सोनू, अमित, मनोज कुमार और गौतम चौहान के नाम इस मामले में सामने आ चुके हैं। जिले के बारह युवा पुलिस की निगरानी में हैं।
आइपीएस दीपक धनखड़ की अगुआई में आई केरल पुलिस गुरुवार दोपहर बाद जींद पहुंचते ही उचाना के गांव दुर्जनपुर और काकड़ौद पहुंची. 85 उम्मीदवारों की जांच होगी। यहां पांच से छह युवा पाए गए हैं।
हरियाणा के उन सभी 85 उम्मीदवारों की जांच केरल पुलिस करेगी। टीम अभी कई दिनों तक इस काम पर रहेगी। इससे पहले भी दुर्जनपुर व काकड़ौद गांव के तार प्रश्न पत्र लीक व नकल करने के मामले में शामिल रहे हैं।
Latest News: दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, हरियाणा के इस जिले मे बनेंगे क्लोवर और बाईपास
लखनऊ में फर्जी उम्मीदवार परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए
लखनऊ में करीब पांच वर्ष पहले सहायक जिला न्यायवादी की परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार परीक्षा देते पाए गए। इस दौरान पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे। इन दोनों गांवों के पांचों थे। काकड़ौद गांव के एक पोल्ट्री फार्म से तीन साल पहले दिल्ली हाई कोर्ट में ग्रुप-डी भर्ती में प्रश्न हल करवाए जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने यहां छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें कैग में काम करने वाला एक व्यक्ति भी था।