HKRN लेकर रहा है सभी बेरोजगारों के लिए शानदार योजना, हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता,

Fast News: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा सक्षम योजना की शुरुआत की गई।
इस योजना के तहत लोग अपने आगे की पढाई व मिलने वाली रकम से अपने आपको सक्षम बना सकेंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति को बेरोजगारी का फॉर्म भरना होगा। व इसके बाद अंइम्पलोएमेंट कार्यालय में जाकर अपनी आईडी अपरुव करवानी पडेगी।
ये लोग उठा सकते है योजना का लाभ
12वीँ पास,
मास्टर डिग्री ,
व जिनकी उम्र 35 साल से कम है
योग्यता के हिसाब से मिलेगा वेतन
जब रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो डिपार्टमेंट द्वारा कैंडिडेट के पास नियम के मुताबिक मैसेज भेजा जाता है। जिसमें लिखा होता है कि आपको एक महनें अंदर सौ घंटे काम करना पड़ेगा।
इस आधार पर दी जाती है राशि
इस योजना के तहत कर्मचारी को उसकी योग्यता के आधार पर सैलरी दी जाती है। जिसमें 900 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का वेतन दिया जाता है।
Post Graduate: 3000 Rs
Graduate or under Graduate: 1500 Rs
12th: 900 Rs
Latest News: Indian Navy ने अरब सागर मे किया Brahmos Missile का सफल परीक्षण, लेकिन इस बार क्या था कुछ खास?