Fast Newz 24

PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई

How to apply for a duplicate PAN card online: पैन कार्ड (PAN card) केवल आपकी... The post PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई appeared first on Fast Newz 24.
 
PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई

How to apply for a duplicate PAN card online: पैन कार्ड (PAN card) केवल आपकी आइडेंटिटी से जुड़ा एक प्रूफ नहीं बल्कि आपके बैंकिंग कामों के लिए एक जरूरी दस्तावेज होता है.

Fast Newz24: वहीं Indian Taxpayers के लिए टैक्स जमा (Tax Deposite) करने में भी पैन कार्ड (Pan card) एक जरूरी दस्तावेज है. ऐसे में पैन कार्ड का खोना आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. बहुत से कार्ड धारकों की इस बात की जानकारी होती है कि पैन कार्ड खोने की स्थिति में डुप्लीकेट पैन कार्ड (duplicate PAN card) का विकल्प मिलता है लेकिन वह डुप्लीकेट पैन कार्ड की वैधता (legitimacy of the duplicate card) पर संदेह करते हैं.

PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई

यही वजह होती है कि पैन कार्ड यूजर्स ओरिजनल पैन कार्ड खोने के बाद नई अप्लीकेशन सबमिट कर देते हैं. लेकिन कार्ड धारकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि डुप्लीकेट पैन कार्ड की वैधता भी ऑरिजनल जैसी ही होती है. डुप्लीकेट पैन कार्ड का इस्तेमाल भी उन सभी जगह किया जा सकता है जहां ऑरिजनल का होता है. इस आर्टिकल में आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

अगर WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजना है मैसेज तो ये Amazing Trick का करें इस्तेमाल

ऐसे करें डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई (How to apply for a duplicate PAN card online)

  • सबसे पहले कार्ड धारक को एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.protean-tinpan.com/) पर विजिट करना होगा.
  • होम पेज पर क्विक लिंक्स (Quick links)के ऑप्शन पर टैप करना होगा
  • यहां पर ऑनलाइन पैन सर्विस (Online PAN services) के ऑप्शन पर टैप करना होगा
  • यहां अप्लाई फॉर पैन ऑनलाइन (Apply for PAN online) पर टैप करना होगा
  • स्क्रोल करने के बाद रिप्रिंट (Reprint of PAN Card) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • नया पेज़ खुलने पर डिटेल्स (PAN number, Aadhaar number, birth month and year) को फिल करना होगा.
  • सारी जानकारियों को वेरिफाई करने के बाद डिक्लेरेशन बॉक्स (declaration boxes) को चेक करना होगा
  • कैप्चा कोड को डालना होगा.
  • एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा
  • OTP के लिए माध्यम को सेलेक्ट करना होगा
  • OTP मिलने के बाद खाली बॉक्स में ओटीपी शेयर करना होगा
  • ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करनी होगी, इसके लिए भी सारे विक्लपों में से एक को चुनना होगा.
  • भारत में डिलीवरी के लिए 50 रुपये शुल्क जबकि भारत के बाहर डिलिवरी चार्जेस 959 रुपये भरने होंगे.
  • पेमेंट के बाद एक स्पेशिफिक नंबर (acknowledgement number) दे दिया जाएगा.

PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई

Amit Shah के दौरे से पहले राजस्थान बीजेपी की गुटबाजी खुलकर आई सामने, जानिए क्या है मामला

The post PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई appeared first on Fast Newz 24.