Family ID मे है गलती तो हरियाणा सरकार करने जा रही ये काम, लगेंगे विशेष कैंप

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (Family ID) धारकों के लिए बेहद ही जरुरी खबर है. जिन परिवारों की Family ID में किसी भी तरह की त्रुटि है, वो इसे 18 दिसंबर तक ठीक करवा सकते हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में विशेष कैंप लगाएं जाएंगे. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों व पंचायत भवन तथा शहरी क्षेत्रों के लिए MC Office पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा जिन परिवारों की Family ID में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं है, वे भी अपनी सहमति दर्ज करवा सकते हैं.
कैथल ADC डॉ. बलप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र (Parivar Pahchan Patra) को दुरुस्त करने का अभियान छेड़ा गया है. इसके लिए 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर को प्रदेशभर में विशेष कैंप आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी में त्रुटि ठीक (Family ID Correction) करवाने के लिए केवल घर के मुखिया को आना होगा और इस दौरान वो अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल लेकर आएं. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के केवल आधार कार्ड लेकर पहुंचे.
कैथल एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र आईडी बनाने एवं अपडेशन (Family ID Update) के बाद जो फॉर्म मिलें, उस पर अपने हस्ताक्षर कर जरूर जमा करवाएं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को प्रमाणित, सत्यापित करने के अलावा विश्वसनीय डाटा तैयार करना है. उन्होंने बताया कि फैमिली डाटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) को बर्थ और डैथ व मैरिज कार्ड से जोड़ा जाएगा.
The post Family ID मे है गलती तो हरियाणा सरकार करने जा रही ये काम, लगेंगे विशेष कैंप appeared first on Fast Newz 24.