Agriculture Graduation करने वाली छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मे बढ़ोत्तरी

Rajasthan की सरकार ने भी बेटियों को कृषि की पढ़ाई (Agriculture Graduation) से जोड़ने के लिए कुछ विशेष कदम उठाए है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने कृषि विषय से पढ़ाई (Agriculture Education) करने वाली लड़कियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में तीन गुना बढ़ोतरी की है।
पहले मिलते थे इतने रुपये
राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए बयान मे कहा गया की अब जो लड़कियां 11th, 12th, MSC और PHD में Agriculture को चुनते हैं, उन्हें अच्छी ख़ासी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आपको बता दें, राजस्थान सरकार की ओर से Agriculture Graduation करने वाली लड़कियों के लिए प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया गया है। यानि अब उन्हें 12 हजार रुपये की जगह हर साल 25 हजार की राशि मिलेगी। जबकि, 11वीं,12वीं में Agriculture Education करने वाली छात्राओं को अब गहलोत सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं एमएससी में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को 40 हजार रुपये मिलेंगे। पहले ये राशि मात्र 15 हजार रुपये थी।
कौन सी है ये स्कीम?
राजस्थान की कॉंग्रेस की ओर से छात्राओं को ये प्रोत्साहन राशि राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्धन मिशन के तहत दी जाती है। इस स्कीम का मकसद छात्राओं को कृषि की तरफ आकर्षित करना है। दरअसल, अब तक सफल किसानों में पुरुष ज्यादा है, लेकिन राजस्थान सरकार चाहती है कि उसके राज्य की लड़कियां भी खेती के क्षेत्र मे आगे बढ़ें और नाम के साथ साथ पैसा भी कमाएं।
Karnataka Exit Polls: 7 एक्ज़िट पोल मे से 5 मे कॉंग्रेस को बढ़त, आंकड़े जानकर क्या कहते हैं आप?
कैसे करें अपलाई?
जो भी छात्राएं इस कृषि योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, उन्हें राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र के माध्यम से अप्लाई करना होगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। इनमें मूल निवास प्रमाण पत्र और पिछले साल की मार्कशीट आनिवार्य है। कृषि विभाग की ओर से इस योजना के लिए हर साल रजिस्ट्रेशन होता है।
The post Agriculture Graduation करने वाली छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मे बढ़ोत्तरी appeared first on Fast Newz 24.