Farmer Success Story : 10 लाख का लोन लेकर शुरू किया नर्सरी का बिजनेस, अब दूसरों को दे रहे रोजगार

Farmer Success Story : किसानों की आय बढ़ाने के लिए देश मे भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं की मदद से सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है। इसी कड़ी में जसमन नर्सरी चलाने वाले शख्स रोरन सिंह की मदद, केंद्र सरकार ने PM Mudra Yojana के तहत की थी।
Pradhanmantri Mudra Yojana के तहत सरकार ने रोरन सिंह को पहले 1 लाख रुपये नर्सरी का बिजनेस (Nursery Business) शुरू करने के लिए दिए। इस बीच रोरन सिंह को अच्छा प्रॉफिट भी मिला। उनकी सफलता को देखते हुए बैंक ने लोन लिमिट 10 लाख रुपये तक बढ़ा दी।
आज दे रहे 10 और लोगों को रोजगार ( Farmer Success Story )
किसान रोरन सिंह (Kisan Roran Singh) आज अपने नर्सरी के बिजनेस से जहां अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं तो वहीं इसके अलावा वह इसके माध्यम से 10 और लोगों को रोजगार दे रहे हैं। फिलहाल, अपनी सफलता के चलते वह क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चाओं में बने हैं।
I got 1 lakh rupees under PM Mudra Yojna, and after seeing my success, the Bank increased the limit to 10 lakh rupees, says Roran Singh, a beneficiary of #PMMudrayojna who gave employment to 10 other people. @FinMinIndia pic.twitter.com/wzgu3PQJ0G
— DD News (@DDNewslive) April 8, 2023
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? ( What is PM Mudra Yojana )
बता दें कि देश के युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( Pradhanmantri Mudra Yojana ) चला रही है। सरकार इस स्कीम के तहत ग्रमीण इलाकों में नॉन-कॉरपोरेट छोटे उद्यमों ( Small Business Idea ) को शुरू करने और विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देती है।
Sukanya Samriddhi Yojana मे करें इतने रुपये निवेश, 21 साल बाद मिलेंगे 65 लाख रुपये
मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन
Prime Minister Mudra Yojana के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन इस स्कीम की तीन कैटेगरी हैं। शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन आप अपने कारोबार को शुरू करने के लिए ले सकते हैं। किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है। वहीं, तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर है।
The post Farmer Success Story : 10 लाख का लोन लेकर शुरू किया नर्सरी का बिजनेस, अब दूसरों को दे रहे रोजगार appeared first on Fast Newz 24.