Fast Newz 24

LPG Gas Subsidy : अप्रैल से घरेलू एलपीजी सब्सिडी हुई फिर से शुरू, उपभोक्ता के बचेंगे इतने रुपये

LPG Gas Subsidy in Rajasthan: प्रदेश सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं ( Domestic Gas Consumer... The post LPG Gas Subsidy : अप्रैल से घरेलू एलपीजी सब्सिडी हुई फिर से शुरू, उपभोक्ता के बचेंगे इतने रुपये appeared first on Fast Newz 24.
 
LPG Gas Subsidy : अप्रैल से घरेलू एलपीजी सब्सिडी हुई फिर से शुरू, उपभोक्ता के बचेंगे इतने रुपये

LPG Gas Subsidy in Rajasthan: प्रदेश सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं ( Domestic Gas Consumer ) को कल से बड़ी राहत प्रदान कर दी है. पूरे प्रदेश Rajasthan में अब LPG Gas Cylinder महज 500 रुपए में मिला करेगा. यानि राजस्थान सरकार ने करीब 600 रुपए सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि फिलहाल देशभर में गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas Cylinder Price ) 1100 रुपए के करीब है. सबसे अहम बात ये है कि ये योजना ( LPG Yojana ) कल यानि 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है. सरकार के इस फैसले से करीब 73 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता को लाभ मिलेगा .

Domestic LPG Gas Subsidy Yojana : राजस्थान में आज से गरीब वर्ग के लोगों को केवल ₹500 Gas Cylinder मुहैया हो जाएगा. महंगाई से कराह रही जनता के लिए CM Ashok Gahlot की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं आई है. राजस्थान सरकार ने अपने बजट ( Rajasthan Budget ) में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (Rasoi Gas Price) को आधी से भी कम करने का ऐलान किया था, जो कि आज से लागू हो जाएगा.

UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार

बता दें कि वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत ( Rasoi gas price ) है 1000 सौ के पार पहुंच चुके हैं. राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों के लिए कम दामों में गैस मुहैया कराने की बात कही थी. CM Gahlot ने भारत जोड़ो यात्रा ( BJY ) के दौरान कहा था कि 1 अप्रैल 2023 से केवल ₹500 में आमजन को गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था पहले गैस सिलेंडर केवल ₹400 में मिलता था लेकिन BJP Govt में इसकी कीमत 1040 के भी ऊपर पहुंच चुकी है. वह उज्जवला योजना की समीक्षा भी कराएंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा नई सिलेंडर योजना के तहत गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को साल भर में 12 सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन सिलेंडरों की कीमत केवल ₹500 होगी.

The post LPG Gas Subsidy : अप्रैल से घरेलू एलपीजी सब्सिडी हुई फिर से शुरू, उपभोक्ता के बचेंगे इतने रुपये appeared first on Fast Newz 24.