Pan Aadhar Link: 31 तक करवा लें अपना आधार-पैन कार्ड लिंक, उसके बाद लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

How to check Pan Aadhar Link Status: भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, 31 मार्च से पहले देश के हर एक नागरिक को अपना पैन कार्ड आधार से लिंक (Pan Aadhar Link) कराना होगा. अगर आप तय समय से पहले पैन (pan card) को आधार (aadhar card) से लिंक नहीं कराते तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना (fine) देना होगा. अगर आपने यह काम अब तक नहीं किया है तो इसे फौरन करवा लें या खुद कर लें. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं तो इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Follow These Steps to check Pan Aadhar Link Status:
पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक चेक करें:
पैन कार्ड के आधार से लिंक के बारे में जानने के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ( www.incometaxindiaefiling.gov.in ) पर जाना होगा. इसके बाद यहां बाईं तरफ दिख रहे ‘Link Aadhar Status’ पर इसके बाद आपकी डिस्प्ले पर एक नई विंडो खुलेगी. यहां आपको View Link Aadhaar Status पर जाना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो नजर आएगा. इसमे आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर भरके स्टेटस चेक करना है। इससे आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं.
Delhi-NCR Weather Forecast: इस दिन से फिर होगी झमाझम भारिश, फसलों को हो सकता है नुकसान
SMS के जरिए करें चेक?
पैन कार्ड का आधार से लिंक स्टेटस जानने के लिए UIDPAN < 12 डिजिट आधार नंबर> < 10 डिजिट पर्मानेंट अकाउंट नंबर> अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है तो आपको ‘Aadhaar… is already associated with PAN (number) in ITD database’ ये मैसेज मिल जाएगा. अन्यथा आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है.
The post Pan Aadhar Link: 31 तक करवा लें अपना आधार-पैन कार्ड लिंक, उसके बाद लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना appeared first on Fast Newz 24.